मेरठ के पुलिस अधीक्षक को मिला उमा भारती का साथ

Fire brand leader Uma Bharti

पाकिस्तान जाने की सलाह देने वाले पुलिस अधीक्षक ने अच्छा काम किया

(Fire brand leader Uma Bharti)

लखनऊ (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड (Fire brand leader Uma Bharti) नेता उमा भारती नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मेरठ में उपद्रवियों को खदेड़ने के दौरान कुछ लोगों को पाकिस्तान जाने की सलाह देने वाले मेरठ के पुलिस अधीक्षक (शहर) अखिलेश नारायण सिंह के पक्ष में आ गई हैं। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री तथा झांसी से सांसद रहीं उमा भारती ने रविवार को साफ कहा है कि उपद्रव के मामले में बवालियों को पाकिस्तान जाने की सलाह देने वाले पुलिस अधीक्षक ने अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं तो मेरठ के पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह के साथ हूं।

क्या था मामला:

वीडियो पर अखिलेश नारायण सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि हमें देखकर लड़कों ने हिंदुस्तान मुदार्बाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। जिस पर उन्होंने कहा था कि यदि पाकिस्तान से इतना प्रेम है तो वहीं चले जाओ। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सुश्री उमा भारती ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी पलटवार किया

उनका वीडियो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। सुश्री उमा भारती ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी इसे राजनीतिक मुद्दा बनाकर मानवीय भूल कर रहे हैं। पुलिस वालों के भी अपने परिवार होते हैं और उनमें देशभक्ति का जज्बा होता है। अखिलेश नारायण की आलोचना दोनो भाई बहन की घिनौनी साजिश है।

मेरठ के पुलिस अधीक्षक के बयान पर मायावती भी भड़की

उत्तर प्रदेश के मेरठ के पुलिस अधीक्षक (शहर) अखिलेश नारायण सिंह के शनिवार को वायरल हुए वीडियो पर आज बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती भी भड़क गई और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

  • वायरल वीडियो से राजनीतिक बवाल मचा है और बहस छिड़ी है।
  • राजनीतिक दल मेरठ के पुलिस अधीक्षक के बयान की आलोचना कर रहे हैं ।
  • शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तीखी आलोचना की थी
  • बसपा प्रमुख मायावती ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया था
  •   उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की।
  • उन्होंनें पुलिस अधीक्षक को बर्खास्त करने की भी मांग की है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।