मानसा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। अब सुपरफास्ट बठिंडा-दिल्ली एक्सप्रैस मानसा स्टेशन (Mansa Railway Station ) पर भी रूकना शुरू हो गई है। पहले यह सुपरफास्ट एक्सप्रैस दिल्ली से चलकर जाखल होती हुई सीधा बठिंडा जाकर रूकती थी। भारतीय जनता पार्टी के राज्य उप प्रधान जगदीप सिंह नैकई को मिलकर शहरियों व समाज सेवी संस्थाओं के नेताओं ने मांग की थी कि इस गाड़ी का ठहराव मानसा स्टेशन पर किया जाए। नैकई ने केन्द्र सरकार व रेलवे मंत्री अशवनी वैश्नव से बात कर यह मांग रखी थी, जिसके बाद सोमवार से सुपरफास्ट बठिंडा-दिल्ली एक्सप्रैस का मानसा में ठहराव शुरु हो गया है। Indian Railways
आज जब यह ट्रैन बठिंडा जाते समय मानसा स्टेशन पर रुकी तो जगदीप सिंह नैकई सहित शहरियों ने फूलों की वर्षा कर व लड्डू बांटकर खुशी मनाई। वहीं गाड़ी के ड्राईवर का हार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके जगदीप सिंह ने कहा कि मानसा स्टेशन के नवीनीकरण व सुपरफास्ट गाड़ियों के ठहराव से यहां का कारोबारी हब्ब और भी मजबूत होगा। इस गाड़ी के ठहराव से हर क्षेत्र के कारोबारी, शहरियोंं व विदेशी लोगों को आने जाने में फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जो गाड़ियां बंद पड़ी हैं, उनको भी जल्द ही शुरू करवाया जाएगा। इस संबंधी रेलवे विभाग से बात चल रही है। उन्होंने कहा कि माल प्लेटी बाहर निकालने को लेकर भी रेलवे विभाग से बात हो रही है। शहरियों ने भाजपा नेता जगदीप सिंह का धन्यवाद करते खुशी मनाई और उन्होंने और भी कई मांगें रखी। यह गाड़ी जाखल से मानसा आती हुई मानसा स्टेशन पर सुबह 11:20 बजे व शाम को बठिंडा से मानसा 4.20 पर पहुंची। Indian Railways
इस मौके स्टेशन मास्टर आरएस मीना, रेलवे पुलिस चौंकी इंचार्ज जगजीत सिंह, भाजपा के जिला प्रधान राकेश जैन, मक्खन लाल, विनोद काली, मंजू मित्तल, डॉ. जनक राज सिंगला, विनोद भंमा, जगजीत सिंह मिलखा, बलविन्दर बांसल, अशोक बांसल, सुरेन्द्र पिंटा, संजीव बौबी, लखविन्दर मूसा, राजेश पंधेर, रोहित बांसल, बिक्कर सिंह मंघाणिया, प्रेम अग्रवाल व गुरचरन सिंह मास्टर अकलिया आदि सहित शहरी बड़ी संख्या में मौजूद थे। Indian Railways
यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री मान ने ‘आप’ पंजाब इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिलाई शपथ