39वीं राष्ट्रीय सीनियर ताइक्वांडो में अमन ने गोल्ड और विकास पूनिया ने सिल्वर मेडल जीता | Dhamtan Sahib News
धमतान साहिब (सचकहूँ /कुलदीप नैन)। 39वीं राष्ट्रीय सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता (National senior taekwondo championship) में हरियाणा के खिलाड़ियों ने सफलता के झंडे गाड़ते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते। हरियाणा की टीम में 8 लड़के व 8 लड़कियों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ था, जिनमें से अमन पुत्र महेंद्र ने 63-68 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। ये प्रतियोगिता असम के गुवाहाटी में 8 से 11 सितंबर तक हुई थी। Dhamtan Sahib News
अमन ने बताया कि उन्होंने 6 फाइट खेलते हुए गोल्ड मेडल जीता। वहीं विकास पूनिया धरौदी ने भी प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। देशभर से 54 किलोग्राम भार वर्ग में 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिनमें विकास पूनिया ने 6 फाइट खेलते हुए सिल्वर पर कब्जा किया। इससे पहले भी विकास पूनिया ने इसी साल आल इंडिया गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। प्रतियोगिता में हरियाणा ओवर आॅल चौथे स्थान पर रहा। बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ी अमन व विकास पूनिया डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के सुपर स्टूडेंट रहे हैं।
7वीं से 12वीं तक शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल में पढ़े
दैनिक सच कहूँ से बातचीत में अमन व विकास ने बताया कि हमने 7वीं कक्षा से 12वी कक्षा तक कि पढ़ाई शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा से साथ-साथ की थी। 2015 में हमारे गेम की शुरूआत शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल से ही हुई। वहां जाने के बाद से ही हमारा खेलों की तरफ रूझान बढ़ा। वहां स्कूल की तरफ से खेलते हुए भी हमने अनेक प्रतियोगिताओं में ब्रॉन्ज, सिल्वर मेडल प्राप्त किए थे। Shah Satnam Ji Educational Institute
पूज्य गुरु जी द्वारा बताए टिप्स आ रहे काम | Dhamtan Sahib News
अमन व विकास ने बताया कि जब भी शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सरसा में गेम्स होते थे तब वहां पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां अवश्य खेल मैदान में आते थे। पूज्य गुरुजी खिलाड़ियों को खेलों के बारे ऐसे ऐसे बेहतरीन उपयोगी टिप्स व टेक्निक बताते जो पहले कहीं देखने-सुनने को न मिलते थे। वो टिप्स हमारे लिए बहुत कारगर साबित हुए हैं। यही हमारी जीत का मूलमंत्र भी है। इसके साथ ही अमन व विकास ने बताया कि पूज्य गुरु जी ने हमेशा नशों से दूर रहने की शिक्षा दी है। National senior taekwondo championship
देश के लिए ओलंपिक में खेलना लक्ष्य | Dhamtan Sahib News
अमन और विकास ने अपने लक्ष्य के बारे में बात करते हुए कहा अभी अगले महीने गोवा में 25 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक नेशनल गेम होने हैं, उनमें गोल्ड मेडल हासिल करना और फिर ओलम्पिक में सलेक्ट होकर अपने गांव, प्रदेश व देश का नाम रोशन करना है। इसके लिए हम पूरी मेहनत व लग्न से लगे हुए हैं। Shah Satnam Ji Boys School
यह भी पढ़ें:– शाह सतनाम जी धाम राजगढ़-सलाबतपुरा का ‘चकोतरा’ फिर प्रथम