रोहतक पीजीआई में बनेगा 150 करोड़ से सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक

Manohar Lal Khattar, Free Health Check, Medical College, Haryana

30 पार हर नागरिक की होगी मुफ्त स्वास्थ्य जांच

  • केन्द्रीय मंत्रालय ने पांच गंभीर रोगों से पीड़ितोें को दिया फ्री मैडिकल स्क्रीनिंग का तोहफा

भिवानी (इंद्रवेश )। केंद्र सरकार ने 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के भारतीय नागरिकों को फ्री मैडिकल स्क्रीनिंग का तोहफा दिया है जिसके तहत डाईबीटिज, उच्च रक्तचाप, कैंसर, ओरल कैंसर व ब्रेस्ट कैंसर आदि पांच बीमारियों की जांच व दवाइयां 30 वर्ष से ऊपर की आयु के नागरिक को मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएंगी।

यह ऐलान शनिवार को भिवानी जिला के गांव प्रेमनगर में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्ढ़ा ने स्वास्थ्य-शिक्षा रैली के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में 37 एकड़ में 189 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होने वाले मैडिकल कॉलेज की आधारशिला के अवसर पर किया। इस मैडिकल कॉलेज में राज्य सरकार का भी अलग से अंशदान रहेगा। इस मैडिकल कॉलेज के बनने से साथ लगते जिले हिसार, जींद व महेन्द्रगढ़ को तो लाभ होगा ही, राजस्थान के झूंझनू व चुरू जिले के लोगों को भी इस मैडिकल कॉलेज से स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

12 नए माड्यूलर आॅपरेशन थियेटर बनाए जाएंगे

केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने इस मौके पर भिवानी में मैडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के अलावा प्रदेश के रोहतक मेंं स्थित पीजीआई में 150 करोड़ रुपए की लागत से सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि रोहतक पीजीआई में सात किस्म की सुपर स्पेशलिटी उपलब्ध करवाई जाएगी तथा 12 नए माड्यूलर आॅपरेशन थियेटर बनाए जाएंगे। इसके अलावा हरियाणा के महेन्द्रगढ़ व मेवात में 45-45 करोड़ रुपए की लागत से ट्रशरी कैंसर सैंटर बनाए जाएंगे।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तय किया है कि ग्रामीण भारत को स्वास्थ्य से जोड़ा जाएगा। इसके लिए देश के हर जिले में एक मैडिकल कॉलेज की स्थापना किए जाने की योजना है। इसके प्रथम चरण में देश में 58 मैडिकल कॉलेज बनाने घोषित किए गए है, जिनमें भिवानी का मैडिकल कॉलेज भी है। इस योजना के दूसरे चरण में देश के 82 जिलों में मैडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।