पहले चरण में प्रदेशभर से चुने गए 620 होनहार
सच कहूँ/ सुनील वर्मा
सरसा। शिक्षा विभाग व विकल्प फांउडेशन के संयुक्त प्रयासों से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को इंजीनियर व डॉक्टर बनाने के लिए नि:शुल्क कोचिंग कक्षाओं में प्रवेश के लिए होने वाली द्वितीय लेवल की परीक्षा व चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विभाग ने शैड््यूल जारी कर दिया है। द्वितीय लेवल की परीक्षा को लेकर प्रदेश के सभी जिलों को पांच ग्रुपों में बांटा गया है। फरीदाबाद, गु्ररुग्राम, महेन्द्रगढ़, नूहं, पलपल, रेवाड़ी व भिवानी-1 के 115 विद्यार्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 जून से रेवाड़ी में शुरु होगा जबकि उक्त जिलों की द्वितीय लेवल की परीक्षा 1 जुलाई को सुबह 11 बजे होगी। आपको बता दें कि सुपर-100 के तहत 14 जून को जिलास्तर पर प्रथम लेवल की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा का परिणाम 20 जून को घोषित किया गया,जिसमें प्रदेशभर से 620 विद्यार्थी उर्त्तीण हुए। रेवाड़ी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण के बाद अगले दिन द्वितीय लेवल की परीक्षा ली जाएगी।
…तो नोडल अधिकारी व डीईओ होंगे जिम्मेवार
सुपर-100 के लिए विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि विद्यार्थियों को अपने जिले के निर्धारित शैड्यूल के मुताबिक उस दिन 3 बजे से 5 बजे तक रेवाड़ी पहुंचना जरुरी हैै। जिला के गणित विशेषज्ञ, जिला के साइंस विशेषज्ञ व सुपर-100 के नोडल अधिकारी अपने-अपने जिला के प्रथम लेवल परीक्षा में उर्त्तीण विद्यार्थियों को रेवाड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम की सूचना देंगे। पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि अगर कोई भी विद्यार्थी सूचना न मिलने के कारण परीक्षा से वंचित रह जाता है तो इसके लिए उस जिला का सुपर-100 नोडल अधिकारी तथा डीईओ संयुक्त रुप से जिम्मेवार होंगे।
नोडल अधिकारी की अगुवाई में रेवाड़ी पहुंचेंगे विद्यार्थी
विभाग द्वारा जारी पत्र के मुताबिक सभी विद्यार्थी अपने जिले के शैड्यूल के मुताबिक अपने-अपने जिले के सुपर-100 के नोडल अधिकारी की अगुवाई में रेवाड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रशिक्षण के लिए जाने वाले विद्यार्थी रेवाड़ी तक साधारण बस व रेल में ही सफर कर सकेगे,क्योंकि विभाग उन्हें सिर्फ साधारण बस का किराया ही देगा। नोडल अधिकारी विद्यार्थियों को रेवाड़ी में पंजीकरण करवाकर वापिस आ सकते हंै।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।