सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। शाह सतनाम जी मार्ग पर शाह सतनाम जी चौक के समीप स्थित राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को सुपर 100 लेवल वन की परीक्षा हुई। केन्द्र में 256 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 116 विद्यार्थी गैरहाजिर रहे। सुपर 100 लेवल वन की परीक्षा के लिए 372 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं, परीक्षा के नोडल अधिकारी जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार, जिला गणित विशेषज्ञ नीरज पाहुजा व स्कूल प्रधानाचार्या जसवीर कौर मान ने निरीक्षण किया। वहीं इस दौरान उनके साथ परीक्षा केन्द्र अधीक्षक अनिल भाटिया भी मौजूद रहे। कोरोना महामारी के चलते परीक्षा के दौरान कोविड-19 नियमों का पूरी तरह पालन किया गया।
एनडीए प्रवेश परीक्षा आज
स्कूल में एनडीए प्रवेश परीक्षा मंगलवार को आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी को केन्द्र में परीक्षा आरंभ होने से आधा घंटा पहले आने की अनुमति होगी। परीक्षार्थी रोल नंबर के अलावा किसी भी अन्य तरह की सामग्री जैसे कैलकुलेटर, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट परीक्षा केन्द्र पर लेकर नहीं जा पाएंगे।
कोरोना महामारी के मद्देनजर कोविड-19 नियतों का सख्ती से पालन किया गया। 21 कमरों में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। एक कमरे में 18 और एक लाइन में 6 परीक्षार्थियों को बैठाया गया। वहीं जिन परीक्षार्थियों के पास मास्क नहीं थे, उन्हें स्कूल प्रशासन द्वारा मुहैया करवाए गए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।