Diwali 2024: नासा (एजेंसी)। दिवाली का शुभ अवसर चल रहा है और अंतरिक्ष से भी इस शुभ मौके पर एक शुभ समाचार आया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) जोकि बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी के कारण पृथ्वी पर अपनी वापसी नहीं कर सकी थी, की उड़ान को अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में ही अपनी दिवाली का त्यौहार मनाएंगी। इस मौके पर नासा की वरिष्ठ अंतरिक्ष यात्री सुनीता ने दिवाली के त्यौहार के जश्न के लिए सोमवार को दिवाली की देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। Nasa News
सुनीता विलियम्स ने कहा-‘‘हैप्पी दिवाली’’ | Nasa News
रिपोर्ट में सुनीता विलियम्स ने दिवाली के शुभ अवसर पर अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि जब ‘‘दुनिया में अच्छाई की जीत होती है, मैं व्हाइट हाउस और दुनिया भर में मना रहे त्यौहार की सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएँ देना चाहती हूँ। इस साल मुझे आईएसएस पर पृथ्वी से 260 मील ऊपर से दिवाली मनाने का अनूठा अवसर मिला है।’’
अंतरिक्ष यात्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का भी आभार व्यक्त किया औरर कहा, ‘‘आज हमारे समुदाय के साथ दिवाली मनाने और हमारे समुदाय के कई योगदानों को पहचानने के लिए उपराष्ट्रपति को धन्यवाद।’’
पिता ने परिवार और भारत के बीच एक सेतु का काम किया
अपने वीडियो संदेश में सुनीता विलियम्स ने यह भी बताया कि कैसे उनके पिता ने परिवार और भारत के बीच एक सेतु का काम किया और उन्हें हमेशा दिवाली और अन्य भारतीय त्यौहारों के बारे में सिखाया। मैं एक बहु-सांस्कृतिक घर में पली-बढ़ी होने के लिए बहुत आभारी हूँ, जहाँ हमारे माता-पिता ने हमें हमेशा अवसरों की तलाश करने और सितारों तक पहुँचने के लिए प्रोत्साहित किया। Nasa News
#WATCH | Washington DC | White House Diwali Celebrations | NASA Astronaut Sunita Williams shares a video message on Diwali from the International Space Station.
She says, “Greetings from the ISS. I want to extend my warmest wishes for a Happy Diwali to everyone celebrating… pic.twitter.com/YEv3wNAxW9
— ANI (@ANI) October 28, 2024
उल्लेखनीय है कि सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर के साथ, 2024 की शुरूआत में लॉन्च और लैंडिंग क्षमताओं का परीक्षण करने को एक बीइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर आईएसएस के लिए एक अंतरिक्ष मिशन पर भेजी गई थीं। शुरू से ही विभिन्न बाधाओं का सामना करने के कारण बोइंग अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण में साल की पहली छमाही में कई बार देरी हुई, जिसके बाद, अंतरिक्ष यान 5 जून, 2024 को लॉन्च हुआ। नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को लगभग 2-3 महीने तक आईएसएस में रहना था, लेकिन कई तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर वापसी नहीं कर सके और उनकी अंतरिक्ष उड़ान को 2025 तक के लिए टाल दिया गया। Nasa News
Gold Price Today: धनतेरस के उपलक्ष में एमसीएक्स पर सोने की कीमत में तेजी!