Sunita Williams Return: भारतीय अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पृथ्वी पर लैंड कराकर नासा ने किया बड़ा खुलासा

Sunita Williams Return
Sunita Williams Return: भारतीय अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पृथ्वी पर लैंड कराकर नासा ने किया बड़ा खुलासा

Sunita Williams Return: चेन्नई (एजेंसी)। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के स्पेसएक्स क्रू-9 (जिसमें भारत में जन्मी महिला अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और तीन अन्य शामिल हैं) ने एजेंसी के नौवें वाणिज्यिक क्रू रोटेशन मिशन को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में पूरा किया और बुधवार तड़के 0327 बजे अमेरिका की खाड़ी में फ्लोरिडा के तल्हासी के तट पर स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सुरक्षित रूप से उतरा।

अपनी वेबसाइट पर एक प्रेस विज्ञप्ति में नासा ने कहा कि उसके अंतरिक्ष यात्री निक हेग, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर और रोस्कोस्मोस अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव शाम 5:57 बजे पूर्वी समय पर पृथ्वी पर लौट आए। स्पेसएक्स रिकवरी जहाजों पर सवार टीमों ने अंतरिक्ष यान और उसके चालक दल को वापस निकाल लिया।

तट पर लौटने पर चालक दल ह्यूस्टन में नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर के लिए उड़ान भरेगा और अपने परिवारों से फिर से मिलेगा। नासा की कार्यवाहक प्रशासक जेनेट पेट्रो ने कहा, ‘हम सुनी, बुच, निक और अलेक्जेंडर को उनके महीनों लंबे मिशन के बाद घर वापस पाकर रोमांचित हैं, जिसमें आईएसएस पर महत्वपूर्ण विज्ञान, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन और रखरखाव का संचालन किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here