Haryana Assembly Election 2024 : नई दिल्ली (एजेंसी)। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता आम आदमी पार्टी (आप) के लिए विधानसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हरियाणा से करेंगी। सुनीता केजरीवाल शनिवार, 20 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में हरियाणा के लिए ‘केजरीवाल की गारंटी’ की शुरूआत करेंगी। अभियान की शुरूआत पंचकूला में एक टाउनहॉल के दौरान की जाएगी। Sunita Kejriwal
‘आप’ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल शनिवार को हरियाणा के पंचकूला में एक टाउनहॉल मीटिंग में ‘केजरीवाल की गारंटी’ की घोषणा करेंगी। इसमें कहा गया है कि उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक भी होंगे। आप की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हम भाजपा और कांग्रेस की तरह वादे नहीं करते, हम गारंटी देते हैं। ये अरविंद केजरीवाल की गारंटी होगी, न कि (नरेंद्र) मोदी की खोखली गारंटी।’’
”पानी का वितरण केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री का काम है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा को पानी मिलना चाहिए। हर राज्य को पानी मिलना चाहिए। पानी का वितरण केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री का काम है।’’ इस बीच, आप ने घोषणा की है कि वह हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उसका दावा है कि राज्य के लोग पार्टी की ओर बड़ी उम्मीदों से देख रहे हैं। इसका मतलब है कि ‘आप’ राज्य की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आप नेता ने यह भी दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा में जंगल राज कायम है। हत्या, जबरन वसूली आम बात हो गई है। सरकार अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रही है, लेकिन वह किसानों को उनकी मांगों के समर्थन में दिल्ली जाने से रोकने के लिए पूरी ताकत लगा रही है।’’
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल फिलहाल आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। सुनीता केजरीवाल ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए सक्रिय रूप से प्रचार किया था। Sunita Kejriwal
Ujjwala Yojana : सिर्फ इन्हीं महिलाओं को मिलेगा उज्ज्वला कनेक्शन! : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति…