गुम हुई बेटी ना मिली तो यहीं जान दूंगा…

Haryana News
Haryana News: गुम हुई बेटी ना मिली तो यहीं जान दूंगा...

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। Haryana News: हिसार शहर के आजाद नगर क्षेत्र की गीता कॉलोनी निवासी सुनील सोनी ने वीरवार को परिवार सहित डीसी कॉम्प्लेक्स के सामने धरना देकर बैठ गया। टैक्सी चलाक सुनील सोनी ने बताया कि उन कि 16 वषीर्या बेटी हर्षिता सोनी 29 सितम्बर से लापता है। आजाद नगर पुलिस चौकी में शिकायत दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कई बार अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। सोनी ने कहा कि अब किसी को नहीं मिलूंगा, लेकिन अगर मेरी लडकी नहीं मिली तो यहीं पर में जहर खाकर मरुंगा। सुनील सोनी के साथ उस की पत्नी रागनी सोनी और दो छोटे बच्चे भी धरने पर बैठे हैं। Haryana News

यह भी पढ़ें:– विदेश भेजने के नाम पर 34 लाख रुपए ठगी मामले में आरोपी 4 दिन के रिमांड पर