कविता गायन प्रतियोगिता मे सुंदरम सदन रहा विजेता

Kharkhoda News
Kharkhoda News: कविता गायन प्रतियोगिता मे सुंदरम सदन रहा विजेता

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ (Kalpana Chawla Vidyapeeth) में अंतर्सदनीय कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सत्यम्, शिवम्, सुंदरम् सभी सदनों के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रातः कालीन सभा के दौरान आयोजित की गई। सभा का संचालन अध्यापिका मोनिका ने किया। प्रतियोगिता में कक्षा चौथी व पांचवी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कविता के विषय- माँ, प्रकृति व खुशी रहे। निर्णायकों की भूमिका अध्यापक अनिल व प्राथमिक प्रभारी रीतु ने निभाई। प्राचार्य उषा वत्स ने बताया कि प्रथम स्थान पर सुंदरम् सदन, द्वितीय स्थान पर सत्यम् व शिवम् तथा तृतीय स्थान पर सत्यम् सदन रहा। Kharkhoda News

इस अवसर पर प्राचार्य उषा वत्स ने कहा कि कविता गायन प्रतियोगिता बहुत सफल रही। सभी ने सुंदर तरीके से अपनी कविता गायन प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि जीवन में सबसे ज्यादा महत्व माँ का होता है क्योंकि माँ के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। माँ को ईश्वर का दूसरा रूप माना जाता है। इसी तरह प्रकृति भी हमारी माँ है। हमें प्रकृति की सेवा भी उसी तरह करनी चाहिए जिसने निस्वार्थ भाव से प्रकृति हमारी सेवा करती है। हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए, पानी का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए, ग्लोबल वार्मिंग पर नियंत्रण रखना चाहिए।

जिस तरह माँ हमारा लालन पालन करती है, उसी तरह प्रकृति भी हमें पालती है और प्रकृति की देखभाल करने में जो खुशी होती है उस खुशी को सिर्फ महसूस किया जा सकता है। अलग-अलग लोगों के पास खुशी के विभिन्न विचार हैं। अगर हम खुश रहते हैं तो अपने मस्तिष्क को प्रशिक्षित करते हैं क्योंकि जो हमारे मन में होता है वही हमारा दिमाग करता है। विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Gold, Silver Price: सोना, चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, अब होगा सस्ता सोना, वित्त मंत्री ने किया ये ऐलान