सुनंदा पुष्कर केस : शशि थरूर सात जुलाई को होंगे अदालत में पेश

Sunanda Pushkar Case, Shashi Tharoor, Patiala Court

पटियाला कोर्ट ने माना आरोपी

नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस नेता शशि थरूर की मुश्किल बढ़ सकती है। उनकी दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें आरोपी माना है। कोर्ट ने समन जारी कर 7 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने चार्जशीट के आधार पर थरूर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी मानते हुए आदेश जारी किया है।’ कांग्रेस नेता शशि थरूर पर ट्रायल शुरू होगा और उन्हें 7 जुलाई को कोर्ट में पेश होना होगा। बता दें कि मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने 3000 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दायर की थी।

जिसके आधार पर कोर्ट ने थरूर को आरोपी माना। इस मामले में कई बार कांग्रेस नेता से दिल्ली पुलिस लंबी पूछताछ भी कर चुकी है। कोर्ट ने यह भी कहा कि सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में थरूर पर केस चलाने के पर्याप्त आधार मौजूद हैं। इस मामले में सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट में दो अर्जी लगाई हैं। पहली में उन्होंने कहा कि इस केस में दिल्ली पुलिस ने जो अपने अफसरों की विजिलेंस जांच कराई थी। वो कोर्ट में पेश की जाए, क्योंकि अफसरों ने सबूतों से छेड़छाड़ की है जिसका जिक्र विजिलेंस रिपोर्ट में भी है।