अब सुनामवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगी निजात | Sangrur News
- निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए रेलवे फाटकों को आरजी तौर पर किया बंद | Sangrur News
- 6 महीनों में बनकर तैयार होगा रेलवे अंडर ब्रिज
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam Udham Singh Wala News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के प्रयासों से सुनाम के लोगों के पिछले लम्बे समय से पेश आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या से आगामी 6 महीनों में मुकम्मल तौर पर छुटकारा मिल जाएगा। रेलवे विभाग के सीनियर अधिकारियों की निगरानी में बुधवार को सुनाम शहर के बस स्टैंड नजदीक से गुजरती रेलवे लाईनों पर बनने वाले रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण कार्य की शुरूआत हो गई है। Sangrur News
निर्माण कार्य शुरूआत करवाने दौरान मौजूद रेलवे विभाग के सीनियर सैक्शन अधिकारी सुरेश कुमार ने पत्रकारों से बात करते कहा कि आगामी 6 महीनों में इस प्रॉजैक्ट को मुकम्मल करने के लिए समूह संबंधित विभागों के सहयोग से पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह अंडर ब्रिज जल्द ही मुकम्मल किया जा सके, इस उद्देश्य से अब रेलवे फाटक आम लोगों के लई आरजी तौर पर बंद किए गए हैं क्योंकि नक्शे मुताबिक निशानदेही के बाद खुदाई का काम शुरु किया गया है। Sangrur News
सीनियर नेता जतिन्द्र जैन ने बताया कि रेलवे अंडर ब्रिज के बनने से लोग राहत महसूस करेंगे क्योंकि इस रेलवे ट्रैक से पूरे दिन में बहुत सी पैसेंजर व मालगाड़ियां गुजरती हैं, जिससे रेलवे फाटक के बार-बार बंद होने से यातायात प्रभावित होता है व लोगों को परेशानी आती है। उन्होंने कहा कि रेलवे अंडर ब्रिज के खुदाई कार्यों दौरान न तो बसों के बस स्टैंड में आने जाने कोई परेशानी आएगी व न ही बाजारों में दुकानदारों को कोई परेशानी आएगी क्योंकि यह योजना विभिन्न अधिकारियों द्वारा सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– 7 किलो अफीम सहित युवक गिरफ्तार