एनएचपीसी द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगाई गई हैं 80 सोलर लाईटें
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पंजाब के राज्य संघचालक इकबाल सिंह ने किया उद्घाटन
सुनाम ऊधम सिंह वाला। (सच कहूँ/कर्म थिंद) एनएचपीसी के स्वतंत्र निर्देशक डॉ. अमित कांसल के प्रयासों से शहीद ऊधम सिंह की याद में (Sunam News) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशवराव हेडगेवार के नाम एक मोबाईल अस्पताल का लोकार्पण किया गया। इसका उद्घाटन राष्टÑीय स्वयंसेवक संघ के पंजाब राज्य के प्रमुख इकबाल सिंह ने किया। उन्होंने एनएचपीसी द्वारा किए जा रहे लोक भलाई के कार्यों की प्रशंसा की व इसके स्वतंत्र निर्देशक डॉ. अमित कांसल को बधाई देते भविष्य में भी ऐसे भलाई कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें:– मानसिक रोगी नाबालिग से दुष्कर्म, निर्माणाधीन मकान के लिए सरिया लेने गई थी माँ
जानकारी अनुसार एनएचपीसी के स्वतंत्र निर्देशक डॉ. अमित कांसल ने बताया कि वह हमेशा ही पंजाब की धरती खास कर अपने लोक सभा हलका संगरूर के लोगों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए अपना शत-प्रतिशत योगदान देने की पूरी कोश्शि कर रहे हैं। उनका संकल्प है कि इस पवित्र धरती को शहीद ऊधम सिंह के जन्म स्थान के तौर पर व माता सीता के चरण छोह प्राप्त इस धरती को एक तीर्थ स्थान के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि ओसका, श्री बालाजी ट्रस्ट व कांसल फाऊंडेशन के सहयोग से यह मोबाईल अस्पताल न सिर्फ गांवों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा, वहीं इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री की लोक भलाई नीतियों को हर घर तक पहुंचाएगा।
इस मोबाईल अस्पताल के शुरू होने पर खुशी जाहिर करते इंडियन मेडिकल एसो. (आईएमए) के प्रधान डॉ. राजीव जिन्दल ने कहा कि इसे सफलतापूर्वक चलाने के लिए आईएमए अपना पूरा सहयोग देगी व इस सेवा कार्य में उनके व उनकी टीम द्वारा सहयोग दिया जाएगा। (Sunam News) एनएचपीसी के क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के कार्यकारी निर्देशक अशोक कुमार ग्रोवर ने भविष्य में भी क्षेत्र के लोगों की बेहतरी व सेवा के लिए अपने पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। इस मौके राष्टÑीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाहक योगेश, नगर संघचालक अमरनाथ, सह कार्यवाहक विनय, राम चौहान, भाजपा के राष्टÑीय कार्यकारिणी मैंबर प्रेम गुगनानी सहित अन्य मौजूूद थे।
मोबाईल अस्पताल ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए होगा वरदान साबित: जिला प्रधान
भाजपा के जिला संगरूर-2 के प्रधान ऋषिपाल खैहरा ने पत्रकारों से बात करते कहा कि वह केन्द्र सरकार के इस क्षेत्र का डॉ. अमित कांसल जैसे मेहनती व काबिल शिक्षा शास्त्री को स्वतंत्र निर्देशक के तौर अहम जिम्मेवारी देने के लिए धन्यवाद करते हैं। उनके द्वारा किया जा रहा काम एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी डॉ. कांसल के प्रयासों से आजादी के अमृत के समय शहीदों को याद करते क्षेत्र की विभिन्न स्थानों पर 80 सोलर लाईटें लगाई जा चुकी हैं व उनके द्वारा शुरू किया गया मोबाईल अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के यकीनी निश्चित तौर पर एक वरदान साबित होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।