वाराणसी। (सच कहूँ न्यूज) करीब दो घंटे तक आसमान में सतरंगी छल्ले (Rainbow) में घिरा सूर्य लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। सोशल मीडिया पर इसके फोटो और वीडियो भी खूब वायरल हुए। आसमान में सोमवार की दोपहर 12:35 बजे से करीब दो घंटे तक सूर्य सतरंगी छल्ले में घिरा नजर आया। बहुत दिनों बाद दिखा यह नजारा लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। सोशल मीडिया पर इसके फोटो और वीडियो भी खूब वायरल हुए।
विज्ञान की भाषा में ‘सोलर हैलो’
बीएचयू भू भौतिकी विभाग के प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि विज्ञान की भाषा में इसे सोलर हैलो बोलते हैं। बादल जब बहुत ऊपर होते हैं तो वो सूर्य की किरणें आसमान की नमी से टकराती हैं। (Varanasi News) इस वजह से सूर्य के चारों ओर रिंग जैसा नजारा देखने को मिलता है। इससे सतरंगी छवि उभरती है। इस तरह का दृश्य ठंडे प्रदेशों में अधिक देखने को मिलता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।