ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म, सरकारी स्कूलों में लौटी रोनक

School Closed in Delhi

शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर प्रिंसीपल्स ने करवाई स्कूलों की साफ-सफाई

सरसा (सुनील वर्मा)। स्कूलों में एक माह का ग्रीष्म कालीन अवकाश शुक्रवार को समाप्त हो गया। अब शनिवार एक जुलाई से सरकारी स्कूल खुलेंगे। स्कूल खुलने के बाद विभाग द्वारा शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए प्रयास शुरू होंगे, जिसके लिए विभाग ले तैयारियां कर ली हैं।

आपको बता दें कि इसी संदर्भ में विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने गत दिवस प्रदेश के सभी स्कूल मुखियाओं को पत्र भेजकर विद्यालय खुलने की तैयारी करने के निर्देश दिए थे। पत्र में कहा गया था कि जब विद्यालय खुले तो सभी कक्षाएं, बैंच इत्यादि साफ-सूथरे हो, ताकि विद्यार्थियों को पहले दिन किसी भी असुविधा का सामना ना करना पड़े।

होमवर्क पूरा करने में जुटे रहे विद्यार्थी

गर्मी की छुट्टी में अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को लम्बा-चौड़ा होमवर्क दे दिया गया था। कुछ बच्चों ने जहां गर्मी की छुट्टी में अपने माता-पिता के साथ घूमने गए तो वहीं कुछ ने अपनी नानी के घर जाकर छुट्टिया मनाई।

ऐसे में बच्चे होमवर्क में पिछड़ जाते है। मौैज मस्ती करके घर लौटे अधिकत्तर छोटी कक्षाओं के बच्चे शुक्रवार को अपना होमवर्क करने में व्यस्त रहे। वहीं बच्चों के अभिभावक भी शुक्रवार को बच्चों की यूनीफार्म सफाई, पे्रस करना, किताब-कॉपियों के साथ स्कूल बैग, लंच बॉक्स आदि के इंतजाम करने में जूट रहे।

सरकारी स्कूल में गर्मियों के अवकाश शुक्रवार को समाप्त हो चुके है और शनिवार से सभी सरकारी स्कूल खुलेंगे। विभागीय निर्देशों के अनुसार सभी स्कूलों की साफ-सफाई करवा दी गई है।

-डॉ.यज्ञदत्त वर्मा, डीईओ, सरसा। 

ये दिए थे निर्देश

  • कक्षा कक्ष, बेंचों और कुर्सियों को साफ करवाना।
  • ब्लैक बोर्ड, व्हाइट बोर्ड, ग्रीन बोर्ड को प्रयोग योग्य बनाना।
  • कंप्यूटर रूम को चका-चक करना और सभी कंप्यूटर को चलने की स्थिति में बनाना।
  • विद्यालय पुस्तकालय में बैठने की व्यवस्था, पुस्तकों अलमारियों की सफाई करवाना।
  • स्कूल में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करना।
  • बिजली व्यवस्था, कमरों में हवा और रोशनी के प्रबंध करना।
  • विद्यालय की इमारतों की छतों, पानी की निकासी, खेल के मैदान का ट्रैक की मुरम्मत करवाना।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।