Haryana Summer Vacation News: हरियाणा में इस दिन से शुरू होगी गर्मियों की छुट्टियां…!

Haryana Summer Vacation News
Haryana Summer Vacation News: हरियाणा में इस दिन से शुरू होगी गर्मियों की छुट्टियां...!

Haryana Summer Vacation News: हिसार, सच कहूँ/संदीप सिंहमार। इस बार गर्मी का प्रकोप पहले से ज्यादा है। वर्तमान में मौसम 44 डिग्री सेल्सियस से पार बना हुआ है। मौसम की ऐसी स्थिति को देखते हुए बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों ने गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। जबकि हरियाणा में ग्रीष्मकालीन अवकाश पर मंथन चल रहा है। हरियाणा में छुट्टियां होने से पहले स्कूलों के समय मे बदलाव भी हो सकता है। फिलहाल हरियाणा व पंजाब में भी दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक चल रहा है। ऐसी स्थिति में गर्मी से बचाव के लिए हरियाणा व पंजाब में भी इस बार समय से पहले स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा से नकारा नहीं जा सकता। वैसे तो हरियाणा के शैक्षणिक कलेंडर में 1 जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश को शामिल किया गया है। पर यदि इसी तरह लू के थपेड़े चलते रहे तो छुट्टी जल्दी हो सकती है। Haryana Summer Vacation News

Summer Special: गर्मियों में ठंडक का बेहतरीन विकल्प है पौष्टिक और ताजगी से भरपूर शरबत

दिल्ली में 11 मई से होंगी छुट्टियां |

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने गर्मी की छुट्टियों को अपने नए शैक्षणिक कलेंडर में शामिल कर लिया है। नया स्कूल कैलेंडर 2025-26 जारी कर दिया है। इसमें सभी छुट्टियों की तारीखें निर्धारित की गई हैं। अब बच्चे व अभिभावकों को कुछ भी जानने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। दिल्ली में बढ़ती गर्मी के कारण गर्मी की छुट्टियां 11 मई से 30 जून 2025 की गई है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों को 28 जून को स्कूल में रिपोर्ट करने के लिए कहा है। जबकि बच्चों को 30 जून के बाद ही स्कूल में उपस्थित होना होगा ।

मध्य प्रदेश में 1 मई से होंगे स्कूल बंद

उत्तर भारत के साथ-साथ मध्य भारत के इलाकों में भी वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है। हीट वेव के कारण मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने भी 1 मई से 15 जून तक गर्मियों की छुट्टियों की ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में बच्चों को अब 16 जून से स्कूल में उपस्थित होना होगा,जबकि शिक्षकों के लिए ये छुट्टियां 1 मई से 31 मई तक ही रहेगी। उसके बाद शिक्षकों को 1 जून से स्कूल आकर आपने शेक्षणिक कार्य निपटाने होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के ये आदेश प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू रहेंगे। छुट्टियों से हालांकि गर्मी कम नहीं होती पर बच्चों को अपने घर आराम करने का मौका मिल जाता है,ताकि किसी भी बच्चे को गर्मी के कारण परेशान न होना पड़े।