स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 10 मई से, 40 दिन का रहेगा अवकाश

schools

 प्रवेशोत्सव के तहत विद्यालयों में कल आयोजित होंगी बाल सभाएं

हनुमानगढ़, सच कहूँ न्यूज। स्कूलों में 10 मई से ग्रीष्म अवकाश शुरू होगा। स्कूलों का नया शिक्षण सत्र (2019- 2020) गत 1 मई से हो गया एवं अब 3 दिन और स्कूल लगेंगे। इसके बाद 40 दिन का ग्रीष्म अवकाश रहेगा और 19 जून को स्कूल फिर से खुलेंगे। अभी स्कूलों में 9 मई तक प्रवेश उत्सव का पहला चरण चल रहा है। साथ ही ग्रीष्मावकाश के बाद दूसरा चरण शुरू होगा। पिछले साल भी सरकारी विद्यालयों में 40 दिन की ही छुट्टियां रही थी। अभी तक स्कूलों में पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्कूलों में प्रवेशोत्सव शुरू होने के बावजूद किताबें अभी तक नहीं पहुंची हैं। इससे स्कूलों में बच्चे कम ही आते हैं और पढ़ाई भी नहीं हो पाती है। ग्रीष्मावकाश में 40 दिन तक स्कूलों में शिक्षण गतिविधियां नहीं होगी लेकिन माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों के कार्यालयों में मंत्रालयिक कर्मचारी कार्य करते रहेंगे जबकि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल नहीं खुलेंगे। वहीं शिक्षक संगठन जुलाई से स्कूल खोलने की मांग कर रहे हैं। जून की तपती गर्मी में नन्हे-मुन्नों को 19 जून से स्कूल बुलाया गया है, क्योंकि 21 जून को स्कूलों में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। विभिन्न कक्षाओं के परिणाम परीक्षा परिणाम बुधवार को स्कूलों में ही अभिभावकों की मौजूदगी में प्रार्थना सभाओं में सुनाए जाएंगे। पहले 9 मई को चौपालों पर ही परिणाम सुनाया जाना था अब छठी, सातवीं, नौवीं, ग्यारहवीं के बच्चों के परीक्षा परिणाम बुधवार को स्कूलों में ही सुनाया जाएगा।

19 से शुरू होगा दूसरा चरण

क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव इस बार भी दो चरणों में चल रहा है। पहला चरण 9 मई तक चल रहा है। दूसरा चरण 19 जून से 3 जुलाई तक चलेगा। इसमें सभी स्कूलों के संस्था प्रधानों को नामांकन की सूचना रोजाना मुख्यालय पर भेजनी के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए सीबीईईओ व डीईईओ कार्यालय में निमंत्रण कक्ष 10 मई तक और दूसरे चरण में 18 जून से 5 जुलाई तक संचालित किए जाएंगे। इस साल पिछले साल के मुकाबले प्रत्येक शिक्षक को ज्यादा लक्ष्य दिए गए हैं। सरकार का मानना है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों का अधिक से अधिक प्रवेश होना चाहिए। कंट्रोल रूम से प्रतिदिन स्कूलों में होने वाले प्रवेशों की सूचना सीबीईईओ कार्यालय में आएगी और वहां से डीईईओ तथा निदेशालय तक यह सूचना जाएगी।

पीईईओ को संधारित करना होगा रिकॉर्ड

पंचायत स्तर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पीईईओ को स्कूल स्तरीय प्रवेश समिति बनाकर नव प्रवेश रजिस्टर संधारित करना होगा। पीईईओ को पंचायत क्षेत्र के प्रारंभिक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के संस्था प्रधानों में नव प्रवेशित बच्चों की रोजाना सूचना एकत्रित करके ब्लॉक स्तरीय कंट्रोल रूम पर भेजनी होगी। वहीं ब्लॉक से जिला स्तरीय कंट्रोल रूम और वहां से राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम पर मेल से भेजनी होगी।

कल आयोजित होंगी बाल सभाएं

राजकीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन एवं ठहराव सुनिश्चित करने के लिए मनाया जा रहे प्रवेशोत्सव के तहत 9 मई को विद्यालयों में बाल सभाओं का आयोजन किया जाएगा। बाल सभा में शिक्षा विभाग के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। विद्यालयों में बालसभाओं का आयोजन सुबह 8 बजे से 11 बजे के दौरान किया जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों की रचनात्मक गतिविधियों के प्रदर्शन के साथ ही विद्यार्थियों को राजीव गांधी कैरियर पोर्टल की उपयोगिता और उसमें विद्यार्थियों के जुड़ाव के बारे में भी बताया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बाल सभाओं में भाग लेने वाले जन समुदाय को मीजल्स रूबेला टीकाकरण के बारे में बताया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों को बाल सभाओं में ही नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की जाएंगी। क्षेत्र के शिक्षक घर-घर जाकर बाल सभा में अधिकाधिक जनभागीदारी का आह्वान कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थलों पर बाल सभाओं का आयोजन का उद्देश्य यही है कि विद्यालयों से स्थानीय लोगों का अधिकाधिक जुड़ाव हो। इससे नवाचार अपनाते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सभी स्तरों पर सुनिश्चित किया जा सकेगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।