Haryana Summer Holidays: हिसार, सच कहूँ/संदीप सिंहमार। हरियाणा में बढ़ती गर्मी के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के स्कूलों स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की का ऐलान कर दिया है। शिक्षा विभाग के नए आदेश के अनुसार अब 21 में से 24 मई तक गर्मी के कारण विशेष अवकाश रहेगा। इससे अगले दिन चुनाव होने के कारण व 26 को रविवार होने की वजह से सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। मई महीने के शेष दिनों में स्थानीय अवकाश जारी रहेगा। इसके तुरंत बाद 1 जून से लेकर 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। यानी अब हरियाणा में 45 दिनों की छुट्टियां हो गई है। प्रदेश में ऐसा 25 साल बाद पहली बार हुआ है, जब हरियाणा में ग्रीष्मकालीन अवकाश 45 दिनों तक रहेगा। इससे पहले सन 1999 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश 42 दोनों का होता आया है। Haryana Summer Holidays
Black Coffee Benefits: जानें ब्लैक कॉफी पीने के क्या फायदे हो सकते हैं
इसके बाद इस आदेश को रद्द करते हुए 30 दिनों की छुट्टियां निर्धारित कर दी गई। तब से 30 दिनों की छुट्टियां ही चली आ रही थी। अब शिक्षा विभाग ने इस संबंध में नया आदेश जारी किया है। इससे पहले 19 मई को जारी किए गए आदेशों में गर्मियों को देखते हुए छुट्टियां करने का अधिकार संबंधित जिले के उपायुक्त को दिया गया था। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश की कॉपी राज्य के सभी शिक्षा विभागों के साथ-साथ सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भी भेज दी गई है। आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य और दिल्ली एनसीआर में बढ़ते तापमान और तेज लू के कारण स्कूलों की छुटियां की गई है। स्कूलों के लिए यह निदेशक शिक्षा विभाग के आदेश के बाद जारी किया गया है। शिक्षा विभाग का यह आदेश सभी प्राइवेट, सरकारी और सरकारी मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में लागू रहेंगे।
पहले समय में किया गया था बदलाव | Haryana Summer Holidays
छुट्टियों के संबंध में हरियाणा शिक्षा निधन ने पिछले तीन दिनों में तीन आदेश पारित कर चुका है। पहले प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए समय में बदलाव किया गया था। उसके बाद छुट्टियों का अधिकार संबंधित जिले के डीसी को दिया गया। अब पूरे प्रदेश में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है।
गंभीर लू की चपेट में हरियाणा
हरियाणा सहित कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है। हरियाणा में अब तक अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वही मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक हीट वेव को लेकर रेड लाइट जारी किया है। प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग का मानना है कि स्कूलों में बच्चे 40 डिग्री टेंपरेचर तक ही सुरक्षित रह सकते हैं। इसके बाद बच्चों को गर्मी लग सकती है वहीं गर्मी के दौरान हीट स्ट्रोक का खतरा भी बना रहता है। इन्हीं सभी कारणों को देखते हुए हरियाणा के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की गई है।
पंजाब में समय से पहले स्कूलों की छुट्टियां का हुआ ऐलान!
भीषण गर्मी को देखते हुए पंजाब सरकार ने सोमवार को पंजाब के स्कूलों में 21 मई से ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा की। इससे पहले, पंजाब सरकार ने छात्रों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए एक सक्रिय उपाय के रूप में भीषण गर्मी के कारण स्कूलों के समय में संशोधन की घोषणा की थी। आदेश के मुताबिक, पंजाब में छात्रों के लिए स्कूल 20 से 31 मई तक सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोले जाने थे। हालाँकि, गर्मी भीषण होती जा रही है और इसलिए, पंजाब सरकार ने 21 मई, 2024 से पूरे पंजाब में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। यह निर्णय इस क्षेत्र में चल रही भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया है।