School Summer Vacation: हिसार सच कहूँ/संदीप सिंहमार। वर्तमान में संपूर्ण उत्तर भारत गर्मी के कहर से तिलमिला रहा है। ऐसा लग रहा है मानो सूरज आग उगल रहा हो। हरियाणा राजस्थान पंजाब तीनों राज्यों में अधिकतम तापमान 50 डिग्री के करीब चल रहा है। राजस्थान फलोदी में तो 3 दिन पहले अधिकतम तापमान 50 डिग्री पर पहुंच ही गया था। पिछले 24 घंटे के दौरान भी राजस्थान के फलौदी में अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस बना रहा। वहीं हरियाणा के सरसा व पंजाब के बठिंडा में भी अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री सेल्सियस पर रहा। इतना ही नहीं यदि पहाड़ी क्षेत्र की बात करें तो इस बार जम्मू-कश्मीर सहित हिमाचल के एरिया में भी गर्मी अपने चरम पर है।
यह ऐसे स्थान है, जहां लोग गर्मियों में मस्ती करने के उद्देश्य से घूमने के लिए जाते हैं, लेकिन इस बार यह सभी इलाके भी गर्म लू की चपेट में है। गर्मी के इन दिनों में स्कूलों में शिक्षा देना सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। यही सबसे बड़ी वजह है कि अब राजस्थान के बाद हरियाणा,पंजाब, हिमाचल,जम्मू कश्मीर,देश की राजधानी दिल्ली,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र के स्कूलों में भी बाल वाटिका यानी नर्सरी क्लास से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों की छुट्टियां कर दी गई है। इसके अलावा अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में मॉनसून के चलते स्कूल व कॉलेजों को दो महीनों के लिए बंद कर दिया गया है। यहां स्कूल-कॉलेज अलग-अलग शेड्यूल के अनुसार 7 जुलाई से खुलने शुरू होंगे। इससे पहले स्कूलों में छुट्टियां करने के अलग-अलग दिन निश्चित होते थे। School Summer Vacation
प्रत्येक राज्य के शिक्षा विभाग में छुट्टियों का एक निर्धारित शेड्यूल बना हुआ था। लेकिन गर्मी ऐसी पड़ी कि इस भीषण गर्मी ने सभी राज्यों के शिक्षा शेड्यूल को बिगड़कर रख दिया है। अब इन राज्यों में 30 जून तक छुट्टियां रहेगी। हरियाणा,पंजाब व राजस्थान में 1 जुलाई को स्कूल खुलने का दिन निर्धारित किया गया है। लेकिन यह भी अभी संभावित है। यदि गर्मी आगामी दिनों में भी अपना कहर बरपाती रही तो छुट्टियां आगे बढ़ाई जा सकती है। हरियाणा के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को तो गृह कार्य देने तक का मौका नहीं मिला, क्योंकि पहले 21 से 24 में के लिए स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई थी।
उसके बाद 25 को हरियाणा में लोकसभा चुनाव के कारण छुट्टी थी। 26 को रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहे और इसी दिन 26 से 31 मई तक स्कूलों को बंद करने के फिर आदेश जारी कर दिए गए। इसके बाद एक जून से 30 जून तक पहले से ही ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जा चुका है। अब स्कूलों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह अपने बच्चों को छुट्टियों के दौरान गृह कार्य कैसे दें? पर स्कूलों ने बच्चों को गृह कार्य देने के लिए वैश्विक महामारी कोविड-19 की तरह ऑनलाइन ग्रुप बनाए हैं। अब इसी के माध्यम से स्कूल बच्चों को गृह कार्य दिया जाएगा व स्कूल खुलने की सूचना भी प्रेषित की जाएगी।