सैंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में हुआ समर कैंप का आयोजन

Mirapur
Mirapur सैंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में हुआ समर कैंप का आयोजन

मीरापुर (सच कहूं)। सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप में बच्चो को प्रतिदिन नई-नई एक्टिविटी जैसे क्रिकेट,वॉलीबॉल, बैडमिंटन,म्यूजिक, डांस,तबला, हारमोनियम ,नॉन फायर कुकिंग और स्विमिंग आदि कराई जा रही है। जिसमें बच्चे गर्मीयों की छुट्टियों का आनंद लें रहे हैं। प्रधानाचार्य सजी वर्गीस ने बताया कि इस तरह की सभी एक्टिविटी करने का उद्देश्य बच्चो की प्रतिभा को तलाशने के लिए किया जा रहा है। जिससे पता चल सके कौन बच्चा किस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है।

जिस भी एक्टिविटी में बच्चे की रुचि है वह उसी एक्टिविटी में प्रतिभाग कर रहा है। जैसे स्विमिंग, बैडमिंटन,म्यूजिक ओर डांस इत्यादि में छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है एवं साथ ही साथ गर्मियों की छुट्टीयों का भी पूर्ण रूप से आनंद ले रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य सजी वर्गिस ने बच्चों के मनोबल को बढ़ावा देते हुए कहा कि सभी बच्चो को ज्यादा से ज्यादा एक्टिविटी में प्रतिभाग करना चाहिए। विद्यालय में पढ़ने वाले समस्त विद्यार्थियों को भी प्रतिदिन हो रही एक्टिविटी से अवगत कराया जा रहा है । जिससे अभिभावक प्रसन्न होकर विद्यालय में हो रहे समर कैंप में सहयोग कर रहे हैं। समर कैंप की एक्टिविटीयो में विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।