कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Summer Camp: शुक्रवार को कस्बे के नेशनल हाइवे पर बाईपास के निकट स्थित गोल्ड कीज पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रधानाध्यापक पवन गोस्वामी ने किया। शिविर का नेतृत्व उर्फी जैदी व नूर बी खान ने किया। शिविर में छात्र-छात्राओं ने खेल-कूद, नृत्य तथा गीत गायन का आयोजन किया। कार्यक्रम में क्षमा शर्मा व पिंकी चौहान ने जज की भूमिका का निर्वहन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को गर्मी से बचाव हेतु भी जागरूक किया गया। Kairana News
समर कैंप में प्रथम पुरस्कार ईल्मा अंसारी, द्वितीय खुशी मित्तल, तृतीय जेबा, चतुर्थ अक्षिता जैन, पंचम मरियम, षष्ठम आयुष्मान, सप्तम नायाब, अष्टम जारा, नवम तनिष्का व दशम पुरस्कार देवांशु ने हासिल किया। विद्यालय निदेशक राशिद अली चौहान ने छात्र-छात्राओं को विषम परिस्तिथियों का सामना करते हुए निरन्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शिविर में पवन कुमार, मोहम्मद आसिफ, प्रभात गर्ग, तानिया गर्ग, शीबा, तनवीर रानी, अन्नु गोयल, शीतल गर्ग, मानसी, चंचल गोयल, आयशा सिद्दीका, नेहा गर्ग, कायनात सिद्दीकी, तसखीर चौहान व रुखसार खान आदि अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता में राजस्थान देश में अव्वल