Kharkhoda, सच कहूं (हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित Kanya College में 15 दिवसीय समर कैंप का समापन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य योगिता मलिक ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। समर कैंप की अध्यक्षता कर रहे डॉ सुमिता ने बताया कि कैंप में कुकिंग और बैंकिंग में 42 छात्रों ने कोशल प्राप्त किया। ड्रेस, डिजाइनिंग एंड टेलरिंग और मेहंदी व मेकअप में 58 छात्राओं व महिलाओं ने अपना हुनर दिखाया।
तथा लोकनृत्य कार्यशाला में 65 क्षेत्रवासी छात्राएं एवं महिलाओं ने हरियाणवी लोक नृत्य मे परीक्षण छात्रा व महिलाओं ने निशुल्क प्राप्त किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ योगिता मलिक ने कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं को कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है जो नई शिक्षा नीति का एक हिस्सा है। माना जा रहा है कि यह नई शिक्षा नीति 2020 इसी सत्र से स्कूलों और कॉलेजों में लागू की जा रही है। उस दिशा में इस तरह के समर कैंप और लोकनृत्य कार्यशाला का आयोजन एक सराहनीय प्रयास है। Kanya College
उन्होंने कहा कि छात्राओं को अपने अंदर विद्यमान हुनर को पहचानने एवं विकसित करने का अवसर प्राप्त होता है ।और आत्मनिर्भरता का गुण भी आता है। उसकी अज्ञान के साथ-साथ प्रत्येक छात्रा को किसी एक में निपुणता प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर समर कैंप में भाग लेने वाले सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्राचार्य योगिता मलिक ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ मीनाक्षी, रिंकी ,अमित ,शालू ,मीनाक्षी व पूनम आदि सदस्य मौजूद रहे।