सुमित नागल को 6 स्थान का फायदा हुआ, दो छलांग ऊपर प्रजनेश गुणेश्वरन 82वें नंबर पर पहुंचे (sumit nagal)
- नोवाक जोकोविक पहले, राफेल नडाल दूसरे और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर
खेल डेस्क। भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल ने सोमवार को जारी एटीपी रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ 129वां स्थान (sumit nagal) हासिल किया। शानदार फॉर्म में चल रहे सुमित को छह स्थान का फायदा हुआ। वहीं, टॉप-100 रैंकिंग में एकमात्र भारतीय प्रजनेश गुणेश्वरन हैं। उन्होंने 2 स्थान के फायदे के साथ 82वीं रैंक हासिल की। गुणेश्वरन की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 75 है।
वहीं, टॉप-10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जापान ओपन का खिताब जीतने वाले सर्बिया के नोवाक (sumit nagal) जोकोविक पहले स्थान पर बने हैं। स्पेन के राफेल नडाल दूसरे और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर कायम हैं। रूस के डेनिल मेदवेदेव चौथे और चीनी ओपन जीतने वाले ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम पांचवें स्थान पर कायम हैं।
सुमित ने एटीपी चैलेंजर क्ले कोर्ट टूर्नामेंट जीता था
- सुमित पिछले हफ्ते ही ब्राजील में हुए एटीपी चैलेंजर चैम्पियंस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।
- सेमीफाइनल में उन्हें अर्जेटीना के जुआन फिकोविच ने हराया था।
- इससे पहले सुमित ने ब्यूनर्स आयर्स में एटीपी चैलेंजर क्ले कोर्ट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था।
- इसी खिताबी जीत के बाद वह 136वें स्थान पर पहुंच गए थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।