अखाडे में आने से रोका तो खफा कोच ने दिया वारदात को अंजाम
सच कहूँ/नवीन मलिक रोहतक। रोहतक हत्याकांड में पांच हत्याओं के आरोपी सुखविंदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस समयपुर बादली थाने की टीम और हरियाणा पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन में इसकी गिरफ्तारी हुई है। पांच दिन पहले कोच सुखविन्द्र को अखाडेÞ में न आने से मना करने पर इतनी बड़ी वारदात होगी, इसका अंदेशा किसी को नहीं था। महिला पहलवान की शिकायत के बाद मनोज की सुखविन्द्र के साथ कहासुनी हो गई थी और इसी से खफा होकर सुखविन्द्र ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
मुख्यआरोपी पर एक लाख रुपए का ईनाम भी घोषित किया था
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, सोनीपत, बरौदा, खरखौदा सहित कई स्थानों पर छापेमारी की और पुलिस अधीक्षक ने मुख्यआरोपी पर एक लाख रुपए का ईनाम भी घोषित किया। हालांकि पूछताछ के लिए पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया था, लेकिन उनसे आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में डॉक्टरों के विशेष पैनल द्वारा पांचों शवों का पोस्टमार्टम किया गया। जाट कॉलेज स्थित अखाड़े में हुई पांच हत्याओं के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें रातभर छापेमारी करती रही, लेकिन कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है, जो संबंधित स्थानों पर दबिश दे रही है। साथ ही मुख्य आरोपी सुखविन्द्र पर एक लाख रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय ने भी रिपोर्ट तलब की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।