Body Donation: कल्याणनगर की सुखसागर कॉलोनी निवासी सुशील इन्सां का मरणोंपरांत ‘अमर सेवा’ मुहिम में योगदान

Sirsa News
Body Donation: कल्याणनगर की सुखसागर कॉलोनी निवासी सुशील इन्सां का मरणोंपरांत ‘अमर सेवा’ मुहिम में योगदान

चिकित्सा जगत के लिए वरदान साबित हो रही है डेरा सच्चा सौदा की मुहिम

सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई मुहिम ‘अमर सेवा’ चिकित्सा विज्ञान के जगत के लिए वरदान साबित हो रही है। डेरा सच्चा सौदा अनुयायी पूज्य गुरुजी के वचनों का अनुसरण करते हुए अपने प्रियजनों की मृत्यु के उपरांत उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने की बजाय उसे मेडिकल रिसर्च के लिए मेडिकल कॉलेज को दान करते हैं ताकि उस पार्थिव देह पर मेडिकल से जुड़े छात्र शोध कर सकें। Sirsa News

इसी कड़ी में सरसा के कल्याणनगर निवासी 63 वर्षीय सुशील कुमार की मृत्यु के उपरांत उनके परिजनों ने उनके पार्थिव शरीर को दान किया। उनके पार्थिव शरीर को यूपी के आगरा जिले के एतमादपुर कस्बे के एफएच मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। उनकी अंतिम विदाई के अवसर पर उनके परिवारजन, रिश्तेदार सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार व साध संगत मौजूद रही।

बेगू रोड ब्लाक कल्याणनगर की सुखसागर कॉलोनी गली नंबर दो निवासी 63 वर्षीय सुशील इन्सां का हार्ट अटैक से निधन हो गया। उन्होंने पूज्य गुरुजी के पावन वचनों पर जीते जी मरणोंपरांत मेडिकल शोध कार्यों हेतु शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था। Sirsa News

विनती बोलकर दिवंगत सुशील इन्सां को श्रद्धासुमन अर्पित किए | Sirsa News

शरीरदानी सुशील इन्सां के बेटे भारत इन्सां, संदीप इन्सां, पुत्रवधु सिमरन इन्सां, रेणू इन्सां, बेटी मोना इन्सां ने उनकी अर्थी को कंधा दिया। ब्लाक के जिम्मेवार 15 मेंबर जसमेर इन्सां, सुखसागर जोन के प्रेमी सेवक अंग्रेज इन्सां ने धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का नारा लगाकर तथा विनती बोलकर दिवंगत सुशील इन्सां को श्रद्धासुमन अर्पित किए। बड़ी संख्या में मौजूद साध संगत व रिश्तेदार उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और जब तक सूरज चांद रहेगा सुशील इन्सां तेरा नाम रहेगा और शरीरदानी सुशील इन्सां अमर रहे के नारे लगाते हुए चल रहे थे। फूलों से सजी एंबुलेंस में सुशील इन्सां के पार्थिव शरीर को उनके घर से शाह मस्तान शाह सतनाम जी धाम तक ले जाया गया और यहां से मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना कर दिया।

ब्लाक के जिम्मेवारों ने बताया कि सुशील इन्सां का पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा है और पूज्य गुरुजी के वचनों पर अमल करते हुए सेवा कार्यों में अग्रणी रहता है। उन्होंने कहा कि धन्य है सुशील इन्सां जो जीते जी सेवा कार्यों में आगे रहे और मरने के बाद अपने शरीर को भी मानवता की सेवा में लगा गए। Sirsa News

Blood Donation: अजमेर इन्सां ने ऐसे मनाया अपना जन्मदिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here