सुखदेव ढींडसा ने खोला बादल परिवार के खिलाफ मोर्चा

Sukhdev Dhindsa

अमृतसर में टकसाली नेताओं के साथ की कांफ्रैंस(Sukhdev Dhindsa)

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में अकाली दल में आपसी कलह (Sukhdev Dhindsa) खत्म होने का नाम ले रही। शिअद के 99वें स्थापना दिवस मनाने के लिए बादल परिवार से खफा सीनियर नेता सुखदेव सिंह ढींडसा ने एकजुटता से मजबूत पार्टी का ऐलान करने व बादल परिवार को शिअद व अकाली दल से बाहर करने का प्रण लिया। इस दौरान सुखदेव सिंह ढींडसा ने बादलों पर प्रहार करते हुए कहा कि बादल परिवार ने शिअद को कमजोर कर दिया है। उन्होंने अकाली दल किसी राजनीतिक ताकत प्राप्त करने के लिए सत्ता में नहीं आया था बल्कि एक सांस्कृतिक व धर्म को बचाने की लहर थी।

  बादल परिवार पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ चल रहा है (Sukhdev Dhindsa)

  •  अब हमें अकाली दल को ही एकजुटता से मजबूत करना है
  •  बाहर का रास्ता दिखाना है। ढींडसा ने कहा कि वह अकाली हैं
  •  अकाली ही रहेंगे लेकिन पार्टी में अब डेमोक्रेटिक तरीके से चुनाव करवाकर पार्टी प्रधान नहीं चुने जाते।

-ढींडसा ने सुखबीर बादल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सुखबीर ने अपने तरीके से बिना चुनाव प्रक्रिया से पार्टी के ओहदेदार बना दिए हैं, जिसके चलते अब वही ओहदेदार हर बार सुखबीर बादल को प्रधान चुनते रहेंगे। ढींडसा बादल परिवार से खासा नाराज नजर आए। ढींडसा पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि वे स्थापना दिवस को वह पार्टी छोड़कर गए सभी पुराने दिग्गजों के साथ मनाएंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।