दिहाड़ी मजदूरी कर पेट पालता था मृतक
सूरतगढ़, सच कहूँ न्यूज। एक व्यक्ति ने दो बच्चों सहित रेलगाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। रेलवे पुलिस ने मंगलवार को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिये। रेलवे पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है। घटना श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ सिटी थाना अधीन आने वाले रामपुरा रंगमहल के पास सोमवार रात्रि की है। पुलिस के अनुसार रामपुरा रंगमहल (पीलीबंगा) निवासी सुरेश मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसका बड़ा भाई रुघवीर खेती का काम करता था। सोमवार रात्रि करीब आठ बजे वह चार वर्षीय पुत्र प्रवीण व छह वर्षीय पुत्री पायल के साथ रामपुरा रंगमहल रेलवे स्टेशन से सूरतगढ़ की तरफ रेलवे ट्रेक कालका एक्सप्रैस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रेलवे पुलिस ने शवों को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।
मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद गांव रामपुरा में मंगलवार सुबह जब पिता सहित दो बच्चों की अर्थियां उठी तो पूरा गांव गमगीन हो गया। रूंधे गले व नम आंखों से परिजनों व ग्रामीणों ने तीनों शवों का अंतिम संस्कार करवाया। तीन शवों की अंतिम यात्रा में पूरा गांव उमड़ गया। रेलवे पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया। जानकारी के अनुसार मृतक रघुवीर बारूपाल को मंगलवार को राजियासर उसकी बुआ के पुत्र की शादी में भात लेकर जाना था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था इससे पूर्व ही रघुवीर अपने दो बच्चों के साथ मौत की आगोश में चला गया। दुर्घटना में मृतक रघुवीर के चार वर्षीय पुत्र प्रवीण व छह वर्षीय पुत्री पायल की मौत हो गई।
पहले करवाई बच्चों की कटिंग
मृतक रघुवीर दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था। उसके माता-पिता खेत में रहते थे और वह अपने परिवार के साथ रामपुरा में रहता था। सोमवार देर शाम उसने दोनों बच्चों के साथ रामपुरा में गोल-गप्पे खाए तथा नाई की दुकान पर दाढ़ी के बाद बच्चों की कटिंग करवाई। इसके बाद उसे न जाने क्या सूझी कि वह दोनों बच्चों को साथ लेकर रामपुरा के पास रेलवे लाइनों की ओर चला गया। थोड़ी देर में सूरतगढ़ से आ रही पैसेंजर गाड़ी के नीचे आने से उसकी व दोनों बच्चों की मौत हो गई। कुछ देर बाद सूरतगढ़ से पीलीबंगा की ओर आने वाली कालका एक्सप्रेस के चालक ने रंगमहल स्टेशन पर स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि दो-तीन शव रामपुरा फाटक से करीब एक किलोमीटर पीछे पड़े हैं। स्टेशन मास्टर ने रेलवे पुलिस को सूचना दी। रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची व घटना का जायजा लिया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।