नहर किनारे मिला सुसाइड नोट, युवती के नहर में कूदने की आशंका

Hanumangarh News
नहर किनारे मिला सुसाइड नोट, युवती के नहर में कूदने की आशंका

पिता ने पुत्री के दूसरे पति व उसकी माता के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। तलवाड़ा झील थाना क्षेत्र से गुजरने वाली इंदिरा गांधी नहर के किनारे एक युवती की ओर से लिखा गया सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है। इससे युवती के नहर में कूदने की आशंका जताई जा रही है। उधर, युवती के पिता ने तंग-परेशान करने का आरोप लगाते हुए अपनी पुत्री के दूसरे पति व उसकी माता के खिलाफ तलवाड़ा झील पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार जगदीश (70) पुत्र जीवणराम नायक निवासी वार्ड 12, गोलूवाला सिहागान ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी पुत्री ज्योति (34) की शादी करीब 17 साल पूर्व रमेश कुमार निवासी श्रीगंगानगर के साथ हुई थी। उसकी पुत्री ज्योति के छह बच्चे थे। ज्योति व उसके पति रमेश कुमार का आपस में लड़ाई-झगड़ा रहता था। इस कारण ज्योति करीब 3 वर्ष पूर्व उसके पास गोलूवाला में आकर रहने लगी। अब ज्योति करीब एक वर्ष से हंसराज पुत्र नन्दराम नायक निवासी सुभानवाला के साथ आपसी सहमति से रिलेशनशिप में रह रही थी।

करीब पांच-छह माह से हंसराज व उसकी माता उसकी पुत्री ज्योति को तंग-परेशान कर रहे थे। वे दोनों कहते थे कि अब ज्योति से बच्चा तो होगा नहीं, हम हंसराज की दूसरी शादी करेंगे। इस बात को लेकर आपस में मिलकर ज्योति को तंग परेशान करने लग गए। हंसराज ने ज्योति के जेवरात भी बेच दिए। उसकी पुत्री ज्योति ने जेवरात वापस मांगे तो नहीं दिए। इसी बात को लेकर ज्योति परेशान थी। सात नवम्बर को ज्योति सुभानवाला से उसके पास मिलने के लिए आई थी जिसे हंसराज छोडक़र गया था और वापस चला गया।

अगले दिन आठ नवम्बर की सुबह 10-11 बजे दो-तीन फोन आए। फोन करने वाले ने कहा कि अभी गोलूवाला के हॉस्पिटल के पास आ जाओ। इस पर ज्योति घर से चली गई। अगले दिन नौ नवम्बर को टेलीफोन के जरिए उसे सूचना मिली कि मसीतांवाली में इंदिरा गांधी नहर के किनारे उसकी पुत्री ज्योति की ओर से लिखा सुसाइड नोट मिला है। इस पर वे मसीतांवाली हैड पर पहुंचे। जगदीश के अनुसार उसे शक है कि उसकी पुत्री ज्योति ने हंसराज व उसकी माता से तंग-परेशान होकर नहर में छलांग लगा दी। पुलिस ने बीएनएस की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई शीशपाल को सौंपी है। Hanumangarh News

Tamil Nadu Weather: बारिश का अलर्ट! स्कूल रहेंगे बंद?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here