भीषण गर्मी में सुख रही किसानों की गन्ना व मिर्च की फसलें

Miranpur News
Miranpur News : भीषण गर्मी में सुख रही किसानों की गन्ना व मिर्च की फसलें

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Miranpur News: मौसम में बहुत तेजी से हो रहे बदलाव के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ों से जहां आम जनजीवन परेशान है वहीं किसानों की फसलें भी नष्ट होने के कगार पर है। गर्मी व तेज धूप व लू के कारण धान, गन्ना व मिर्च आदि फसलों को नुकसान पहुँच रहा है।

मीरापुर थाना क्षेत्र के किसान मुख्य रूप से गन्ने के साथ साथ इन दिनों में बाजरा, मक्का, ज्वार, धान तथा मिर्च की खेती करते है। अधिक तापमान होने की वजह से इन सभी फसलों पर व्यापक असर पड़ने लगा है। इन सभी फसलों को बचाने के लिए अतिरिक्त पानी दिया जा रहा है ताकि फसलों को नष्ट होने से बचाया जा सके। किसानों को चिलचिलाती धूप में रहकर फसलों की सिंचाई करनी पड़ रही है। लेकिन किसान अपनी फसलों को बचाने में असमर्थ से नजर आ रहे है। भीषण गर्मी में किसानों द्वारा सिचाई किये जाने के बावजूद भी गन्ने व धान की फसल सूखती नजर आ रही है जिस कारण किसान काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। Miranpur News

धान, गन्ना व ज्वार की खेती करने वाले किसान कर्मजीत, परमजीत, जोगेंद्र , मौ वसी, शिवचरण आदि ने बताया कि तापमान अधिक होने की वजह से गन्ने की फसल में बढ़वार रुक गई है। कीटनाशक दवाइयां भी काम नही कर रही है। गन्ने की फसल को लगातार पानी देने के बावजूद भी पत्तियां सुख रही है। अनुमान है कि तापमान में बढोतरी के कारण फसलो में हो रहे नुकसान को देखते हुए इस वर्ष धान व गन्ने की फसल की पैदावार कम होने की आशंका किसानो में बनी हुई है। Miranpur News

उधर मिर्च की खेती करने वाले किसान फय्याज चौधरी, पोपी सैनी, अरुण सैनी, आबिद, नईम, पूर्व प्रधान अब्दुल कादिर राव का कहना है कि अधिक तापमान ने मिर्च की खेती पर बुरा असर डाला है जिस कारण मिर्च के पौधो में बढोतरी नही हो रही है। फसल में पानी देने से उमस हो जाती है और पौधा सूखने लगता है। अधिक गर्मी व लू चलने के कारण फूल टूटकर नीचे गिर रहा है जिस कारण इस बार पौधा पैदावार भी कम दे रहा है। इन किसानों ने बताया कि हम कई वर्षो से मिर्च की खेती कर रहे है प्रत्येक वर्ष एक बीघा फसल से एक बार में 8 से 10 कुंतल मिर्च निकल जाती थी। लेकिन इस बार 2 से 2.50 कुंतल मिर्च ही निकल पा रही है। जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। पैदावार कम होने के कारण मंडी में मिर्च का भाव लगातार बढ रहा है। किसानो का कहना है कि अगर जल्द ही बारिश न हुई तो फसलो को और भी अधिक नुकसान पहंुच सकता है। Miranpur News

यह भी पढ़ें:– दिल्लीवालों को पानी दिलवाने के लिए आप पार्टी ने लिया ये बड़ा फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here