शुगर मिलों में होंगी किसान पंचायतें

Sugar mills will have Kisan Panchayats

सरकार पर किसानों की अनेदखी का लगाया आरोप (Kisan Panchayats)

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। किसान सभा ने गन्ने का रेट बढ़वाने व गन्ना उत्पादक किसानों की अन्य मांगों को लेकर शुगर मिलों में (Kisan Panchayats) किसान पंचायते लगाने का निर्णय लिया है। साथ ही सभा ने कहा कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हो जाती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। किसान सभा के जिला अध्यक्ष प्रीत सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को भाली शुगर मिल व 25 जनवरी को महम शुगर मिल में किसान पंचायतों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेती किसानी सरकार की आर्थिक नीतियों से चौपट होने की कगार पर है।

हजारों एकड़ भूमि जल भराव के चलते बिना बिजाई के खाली पड़ी है

सरकार की गलत नीतियों की वजह से हाल ही में बासमती धान की फसल में 900 से 1000 रुपए प्रति क्विंटल का घाटा किसानों को उठाना पड़ा। हजारों एकड़ भूमि जल भराव के चलते बिना बिजाई के खाली पड़ी है। किसान बिजाई न होने से इस फसल का घाटा उठाने को मजबूर है। प्रशासन भी अभी तक गिरदावरी न करवा लापरवाही कर रहा है।

  • सरकार से गन्ने का रेट बढ़ाकर 500 रुपये प्रति क्विंटल देने।
  • गन्ने का भुगतान 14 दिन के अंदर किया जाने।
  • शुगर मिलों में किसानों के ठहरने के लिए कमरे व बिस्तरों का प्रबंध करने।
  • कंट्रोल रेट पर किसानों को चीनी देने की स्कीम पुन: शुरू करने।
  • किसान रंगराजन कमेटी की सिफारिशों को हटाया जाए।
  • एमएसपी पर गन्ने की खरीद करने, शुगर मिल में चल रहे भारी फर्जीवाड़े व भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करने।
  • शुगर मिलों की क्षमता व उनकी संख्या बढ़ाने की मांग की।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।