शुगर मिल प्रबन्धन देगा मृतक आश्रितों को बीस लाख रुपए एवं नौकरी

Bulandshahr News
Bulandshahr News: शुगर मिल प्रबन्धन देगा मृतक आश्रितों को बीस लाख रुपए एवं नौकरी

विधायक संजय शर्मा,एस डी एम सदर नवीन कुमार ए एस पी रिजुल कुमार की मौजूदगी में हुआ फैसला

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: अनामिका शुगर मिल प्रबन्धन ने अपने कर्मचारी प्रेम कुमार की ड्यूटी पर हुई आक्समिक मौत के पश्चात मृतक आश्रितों को बीस लाख रुपए और मृतक के बेटे को स्थाई नौकरी सहित अन्य पैंशन व नियमानुसार सरकारी योजनाओं का लाभ देने का वादा किया इसी के साथ बिसूंदरा निवासी प्रेमकुमार की मौत पर ग्रामीणों का मिल प्रबन्धन पर चला धरना प्रदर्शन ख़त्म हो गया। Bulandshahr News

मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह समझौता अनूपशहर विधायक संजय शर्मा,एस डी एम सदर नवीन कुमार और ए एस पी रिजुल कुमार की मौजूदगी में उनके प्रयासों से ही संभव हो सका।अनामिका शुगर मिल में ड्यूटी पर तैनात प्रेम कुमार शर्मा पुत्र शिवदयाल शर्मा का दु:खद निधन मिल बायलर पर काम करने के दौरान नीचे गिर कर हो गया था। घटना से गुस्साये परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मिल गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। Bulandshahr News

सूचना पाकर विधायक संजय शर्मा,एस डी एम सदर नवीन कुमार ए एस पी रिजुल कुमार मौके पर पहुंँचे और मिल प्रबन्धन से वार्ता कर मृतक आश्रितों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर समाधान कराने को कहा। मिल प्रबन्धन ने मृतक प्रेम कुमार की दोनों अविवाहित बेटियों को प्रत्येक को साढ़े सात लाख रुपए, विधवा पत्नी को पांच लाख रुपए, मृतक के बेटे को एकाउंट सैक्शन में स्थाई नौकरी, तथा पेंशन,पी एफ ,अन्य सरकारी नियमानुसार देय धनराशि देने पर सहमति जताई। जिसपर सहमति बनी और धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने कराने हेतु भेज दिया। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– UP Expressway News: 50 करोड़ रुपये से बनेगा यूपी में नया हाईवे, इन शहरों की बदल जाएगी किस्मत, जमीनों के रेट छूएंगे आसमान