प्रदर्शनकारियों पर हमले के मामले में ट्रंप पर मुकदमा

Donald Trump

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ के बाहर प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाने के कारण अमेरिका की संघीय अदालत में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ‘अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन’ (एसीएलयू) और ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ ने राष्ट्रपति ट्रम्प और उनके अधिकारियों पर ‘बिना किसी उकसावे के आपराधिक हमले’ का आरोप लगाया है। एसीएलयू के अनुसार,“पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर समन्वित हमले के तहत रासायनिक पदार्थ, रबर की गोलियां और कई राउंड ध्वनि तोपों का इस्तेमाल किया।” एसीएलयू के कानूनी निदेशक स्कॉट मिशेलमैन ने कहा, “राष्ट्रपति का प्रदर्शनकारियों पर वैचारिक असहमति के कारण खुलेआम आपराधिक हमले ने हमारे देश के संवैधानिक मूल्यों की नींव को हिला दिया है।”

Trump

गौरतलब है कि अमेरिका में अफ्रीकी-अमेरिकी जार्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के विरोध-प्रदर्शन के दौरान सोमवार को प्रदर्शनकारी व्हाइट हाउस के काफी करीब पहुंच गये थे जिन्हें तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने ट्रंप के निर्देश पर कार्रवाई की। फ्लॉयड की मौत के बाद हजारों प्रदर्शनकारी पिछले दो हफ्तों से अमेरिका में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।