मृत्युशय्या पर लेटे कुंभकर्ण और मेघनाद, लंका में शोक

Kairana News
Kairana News: मृत्युशय्या पर लेटे कुंभकर्ण और मेघनाद, लंका में शोक

पत्रकार संगठन कैराना के निर्वाचित अध्यक्ष सुधीर चौधरी एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सपन गर्ग ने दीप प्रज्वलित करके किया रामलीला के 15वें दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: महाभारत कालीन ऐतिहासिक नगरी कैराना के गौशाला भवन में चल रही रामलीला महोत्सव के 15वें दिन के मंचन का शुभारंभ पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष सुधीर चौधरी एवं नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सपन गर्ग ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान श्रीरामलीला कमेटी के द्वारा संगठन के पत्रकार संदीप इन्सां, दीपक बालान, इरफान चौधरी, सलीम फारूकी, फारूक फरीदी आजाद खान, जीशान चौधरी, देवराज चौहान आदि को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। रामलीला मंचन के प्रथम दृश्य में दिखाया गया कि लक्ष्मण के मूर्च्छा से उठने के पश्चात भगवान राम की सेना में खुशी की लहर दौड़ गई। Kairana News

जब इसकी सूचना लंका में पहुंचती है तो मेघनाद अपने पिता रावण से फिर से युद्ध में जाने के लिए कहता है। वह कहता है कि इस बार उसके प्रहारों से लक्ष्मण बच नहीं पाएगा। मेघनाद विजय प्राप्ति के लिए शत्रु नाशक यज्ञ करता है। यज्ञ पूर्ण होने से पहले ही लक्ष्मण मेघनाद को युद्ध के लिए ललकारता है। युद्ध में मेघनाद मारा जाता है। इसके बाद, रावण अपने भाई कुंभकर्ण को नींद से उठवाकर युद्धभूमि में भेजता है। जहां पर पहुंचकर कुंभकर्ण विपक्षी सेना में दहशत फैला देता है। युद्ध के दौरान कुंभकर्ण भी भगवान राम के हाथों मारा जाता है। राम का अभिनय रोहित कुमार, लक्ष्मण का शिवम गोयल, रावण का अभिनय एडवोकेट शगुन मित्तल, सीता का अभिनय सागर मित्तल, हनुमान का आशु गर्ग, मेघनाद का तुषार वर्मा, विभीषण का अभिनय अभिषेक भारद्वाज, कुंभकर्ण का राकेश गर्ग ने किया। Kairana News

इस अवसर पर श्रीरामलीला कमेटी अध्यक्ष जयपाल कश्यप एडवोकेट, आलोक गर्ग, संजू वर्मा, डॉ. रामकुमार गुप्ता, प्रमोद गोयल, सुनील कुमार टिल्लू, अतुल गर्ग, सुशील सिंघल, राकेश गर्ग, डॉ. सुशील कुमार, पुनीत गोयल, अभिषेक गोयल, विकास वर्मा, राहुल सिंघल, अश्विन सिंघल, विजय नारायण तायल, मनोज मित्तल, सोनू नेता, ऋषि पाल शेरवाल, विपुल जैन, पंडित वीरेंद्र कुमार वशिष्ठ, जयपाल सिंह, सूरज वर्मा, अंकित जिंदल, डिंपल अग्रवाल, अमित सिंघल, मास्टर अमित सेन, अनमोल शर्मा, अमन गोयल, तुषार वर्मा, निक्की शर्मा, सचिन शर्मा आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Train Accidents: रेल दुर्घटनाएं रोकने में सरकार विफल, हर माह हो रहे 11 हादसे: कांग्रेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here