कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Bike Caught Fire: इंजन से अचानक निकली चिंगारी से पत्रकार की बाइक जलकर स्वाहा हो गई। हादसे में बाइक चला रहा पत्रकार का भाई व पीछे बैठा युवक आग की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। विगत सोमवार को क्षेत्र के गांव जहानपुरा निवासी वाजिद अली का छोटा भाई अजरुन बाइक संख्या-यूपी 19 डी-5044 हीरो एचएफ डीलक्स पर सवार होकर गांव के ही सावर नामक युवक के साथ में यमुना खादर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई में रिश्तेदारी में गया था। Kairana News
गांव के ही इसरार, नोमान व ओवेश भी दो अन्य बाइकों पर सवार होकर अजरुन के साथ गए थे। बताया गया है कि शाम करीब पौने आठ बजे वापिस लौटते समय कैराना-मोहम्मदपुर राई मार्ग पर स्थित नाशपाती के बाग के पास नोमान की बाइक का फ्यूल खत्म हो गया, जिस पर साथ गए अजरुन ने अपनी बाइक की पेट्रोल की टंकी के नीचे लगे पाइप को निकालकर युवक की बाइक में तेल डाल दिया। इसके बाद, अजरुन ने जैसे ही बाइक को स्टार्ट किया, तभी अचानक इंजन से निकली चिंगारी से बाइक में आग लग गई। बाइक में आग लगते ही युवकों में हड़कंप मच गया। युवकों ने जैसे-तैसे बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। Kairana News
कुछ ही देर में बाइक में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पांचों युवकों व राहगीरों ने मिट्टी आदि डालकर बाइक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नही हो सके। थोड़ी देर में ही बाइक आग में जलकर स्वाहा हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा मामले की जानकारी हासिल की। बाइक के जलने से करीब 38 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। वाजिद अली मेरठ से प्रकाशित एक दैनिक समाचार-पत्र के कैराना तहसील प्रभारी व भारतीय किसान यूनियन(संग्राम) के युवा जिला मीडिया प्रभारी है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Fire: आगजनी से घिरा बिजली पोल, पोल पर लगे मीटर जले