शादी की वर्षगांठ मनाने का एक तरीका ऐसा भी!

Bulandshahr News
Saint Dr MSG Insan

बुलन्दशहर/स्याना (कपिल देव)। स्याना नगर निवासी दीपांशु गोयल इन्सां ने गत शुक्रवार को अपनी शादी की वर्षगांठ अनोखे अंदाज में मनाई। दीपांशु गोयल इन्सां ने अपने पिता प्रमोद गोयल इन्सां व अपनी माता शुमन गोयल इन्सां के साथ मिलकर डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई कार्य फूड बैंक के तहत एक जरूरतमंद महिला को एक महीने का राशन देकर अपनी शादी की दूसरी वर्षगांठ मनाई। जरूरत का सामान प्राप्त कर महिला का चेहरा खुशी से खिल उठा और महिला ने पूज्य गुरूजी का व दीपांशु इन्सां के परिवार का धन्यवाद किया। शादी की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर दीपांशु इन्सां द्वारा बंदरों को भी फल व सब्जी आदि खिलाये गए। Bulandshahr News

कलियुगी माँ की दिल दहला देने वाली करतूत!

सच कहूँ से बात करते हुए दीपांशु गोयल इन्सां ने बताया कि ये प्रेरणा मुझे मेरे पूज्य गुरू संत डॉ० गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिली है। हमारे पूज्य गुरूजी ने हमें सिखाया है कि ‘‘नर सेवा नारायण सेवा’’ के तहत इन्सानियत की सेवा करना, जरुरतमंदों की मदद करना हमारा पहला कर्तव्य है। दीपांशु इन्सां डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग व एम एस जी आईटी विंग के सेवादार हैं। डेरा सच्चा सौदा में इन्सानियत का पाठ पढ़ाया जाता है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हर पर्व को दीन दुखियों की मदद करके ही मनाते हैं। Bulandshahr News