Coconut Oil for Wrinkles: त्वचा संबंधित ज्यादातर समस्याओं में नारियल का तेल समाधान के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। नारियल तेल के इस्तेमाल से आपकी त्वचा अधिक समय तक खिली-खिली, जवां रह सकती है और आजकल कौन नहीं चाहता कि उसकी त्वचा खिली-खिली और जवां दिखे, उसके चेहरे का नूर सदा बरकरार रहे, जिस पर कोई दाग, कोई धब्बा और झुर्रियां न हो। पर आज के दौर में कितने ही ऐसे लोग हैं जिनकी यह चाहत अधूरी रह जाती है और इसका मेन कारण है अनियमित खानपान और खराब जीवनशैली। Wrinkles Home Remedies
उम्र का पड़ाव बढ़ने के साथ ही ये समस्याएं बढ़ती चली जाती हैं
इसी जीवनशैली के चलते लोगों को त्वचा संबंधी अनेक समस्याओं से गुजरना पड़ता है। इसका एक कारण और भी है कि लोगों का ज्यादा देर तक प्रदूषण में रहना, धूप में रहना, केमिकल युक्त उत्पादनों का इस्तेमाल करना आदि। इनकी वजह से जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे लोगों के चेहरे पर झुर्रियां बनती चली जाती हैं। इतना ही नहीं उनके चेहरे की त्वचा पर फाइन लाइन्स भी दिखने लग जाती हैं।
उम्र का पड़ाव बढ़ने के साथ ही ये समस्याएं बढ़ती चली जाती हैं और आपका चेहरा जल्द ही बूढ़ा दिखने लगता है। ऐसे में लोग इन सबसे बचने के तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं, इसके लिए विभिन्न प्रकार के कैमिकल्स युक्त प्रोडक्ड्स बाजार से महंगे भाव में खरीद कर उनका उपयोग करते हैं। पर देखने में यह आता है कि कुछ ही दिनों बाद उनका चेहरा और भी ज्यादा डल हो जाता है और सारे उपाय धरे-धराए रह जाते हैं।
आज इस लेख के माध्यम से हम आपको आपके घर में रखी एक ऐसी चीज के इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को हमेशा खिली-खिली और जवां रख सकते हैं और त्वचा संंबंधी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। वो चीज है नारियल तेल। जोकि आपकी त्वचा की विभिन्न परेशानियों को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है। पर आपको यह ध्यान रखना होगा कि इसका इस्तेमाल आपको कुछ चीजों के साथ करना पड़ेगा जिसके बलबूते ही आप स्कीन संबंधी समस्या का समाधान कर पाएंगे।
नारियल तेल के इस्तेमाल का सही तरीका और फायदे
आपको पहले ही बताया कि नारियल का तेल विभिन्न त्वचा संबंधी समस्याओं के समाधान में बेहतरीन माना जाता है। इसके साथ अगर आप हल्दी का इस्तेमाल करेंगे तो और भी ज्यादा इफेक्टिव होगा। क्योंकि हल्दी भी एंटी बैक्टीरियल होती है, जोकि त्वचा को विभिन्न बैक्टीरिया से बचाने में मदद कर सकती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए नारियल तेल में एक चुटकी हल्दी पाउडर मिक्स कर लें और इसे अपने चेहरे पर कुछ देर के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर थोड़ी देर बाद चेहरा धो लें। आपके चेहरे पर आप खुद ग्लो महसूस करेंगे।
शहद के साथ इस्तेमाल | Wrinkles Home Remedies
चेहरे की झुर्रियाँ खत्म करने के लिए नारियल तेल एवं शहद भी बहुत फायदेमंद माना गया है। नारियल तेल में थोड़ा-सा शहद मिलाकर फेस पर लगाने से चेहरा साफ होकर निखर जाता है। इसको अपने चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। 15-20 मिनट के बाद अपने फेस को हल्के गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें।
(अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए प्रदान की गई हैं, यह किसी इलाज का विकल्प नहीं हो सकती। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डॉक्टर्स से संपर्क कर सकते हैं किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है। Wrinkles Home Remedies
यह भी पढ़ें:– Surya Grahan 2024: साल 2024 का वो दिन, जब दिन में ही हो जाएगा अंधेरा! जानें, चौंकानें वाली वजह!