नई दिल्ली (एजेंसी)। नौसेना ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ मिलकर देश में ही विकसित युद्धपोत रोधी मिसाइल का पहली बार सफल परीक्षण किया है। नौसेना के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि इस मिसाइल को बालासोर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से नौसेना के सीकिंग 42बी हेलिकॉप्टर से दागा गया। परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि यह परीक्षण अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इससे नौसेना की स्वदेशी करण के प्रति वचनबद्धता का भी पता चलता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।