नागरिकों ने कहा- नहीं लगाने दी जाएगी घटिया सामग्री
- टिब्बी में खेल ग्राउंड के पास निर्मित की जा रही बाउंड्री की दीवार
टिब्बी (सच कहूँ न्यूज)। शहर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल ग्राउंड व निर्माणाधीन डॉ. अंबेडकर भवन के पास कल्याण भूमि से से लेकर स्कूल की तरफ बन रही चारदिवारी निर्माण के कार्य में अमानक सामग्री का इस्तेमाल करने पर स्थानीय नागरिकों ने ऐतराज बाद दिवार की नींव में लगाई गई घटिया ईंटें हटाई जा रही है। बुधवार सुबह निर्माण कार्य स्थल पर नींव में लगाई गई ईंटें के ऊपर दीवर निर्माण करने की सूचना मिली। इस मौके पर पार्षद राजेंद्र छाछिया, रामसिंह, महंगा सिंह, ग्राम सेवा सहकारी समिति सदस्य मदन टांडी, अंगद ढाका, दलिप बीरट, बनवारी खां, राजेंद्र पटीर, पवन कुमार आदि नागरिक मौके पर पहुंचे। नींव से लगाई गई घटिया ईंटेंहटाने की गुहार लगाई। पंचायत समिति के एईएन ने मौके पर पहुंचकर नींव में लगाई गई घटिया र्इंटें तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इससे पूर्व नागरिकों ने घटिया र्इंटें लगाने पर ऐतराज जताया। एसडीएम, तहसीलदार को अवगत करवाया है।
यह भी पढ़ें:– इंस्टाग्राम पर लिखा, पूरे परिवार को खत्म कर देंगे…
अधिकारियों ने निर्माण कार्य की जांच करवाने की बात कही। बसपा संगरिया विधानसभा प्रभारी विजय कुमार किलानिया ने बताया की संबंधित ठेकेदार की मिलीभगत से खुलेआम घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर सरकारी धन राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। ओर तो ओर बिल्कुल पंचायत समिति के नाक के नीचे खुलेआम घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां तक की नींव में अमानक स्तर की चार-पांच हजार ईंटें लगाकर मिट्टी डालकर छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो मजबूरन धरना प्रदर्शन का का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। हालांकि नागरिकों के आक्रोश को देखते हुए दिवार निर्माण में लगाई गई घटिया ईंटें हटाने का काम शुरू किया गया है।
इनका कहना है
दीवार निर्माण में घटिया ईंटें लगाई गई है तो उन्हें हटाकर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करवाया जाएगा। निर्माण कार्य सही हो इसके लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं। भंवर लाल स्वामी, विकास अधिकारी, पंचायत समिति, टिब्बी। अमानक सामग्री का इस्तेमाल किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। अगर फिर भी घटिया निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो धरना प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।
विजय किलानिया, प्रभारी, बसपा संगरिया विधानसभा क्षेत्र।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।