त्योहारी सीजन तक कार्य बंद करवाने की मांग | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। जंक्शन में सूरतगढ़ (Suratgarh) रेलवे फाटक पर चल रहे अण्डरपास के निर्माण कार्य के कारण फाटक के आसपास के दुकानदारों की ग्राहकी प्रभावित हो रही है। अब कुछ दिन बाद धनतेरस, दीपावली (Dhanteras, Diwali) सहित अन्य त्योहारों का सीजन है। इस समय का दुकानदारों को बेसब्री से इंतजार रहता है लेकिन अण्डरपास के निर्माण कार्य के चलते सार्वजनिक निर्माण विभाग जल्द अण्डरपास के परिधि क्षेत्र में आने वाली सडक़ की खुदाई करने की तैयारी में है। दुकानदारों ने प्रशासन से दीपावली तक यह कार्य रुकवाने की मांग की है। Hanumangarh News
दुकानदारों ने कहा कि बड़ी मुश्किल से दीपावली जैसा त्योहार आता है। अगर इस त्योहार में अण्डरपास का कार्य जारी रहा तो उनके सामने अपने परिवारों को पालने का संकट उत्पन्न हो जाएगा। मिष्ठान दुकान संचालक कैलाश गोदारा ने बताया कि हम सभी छोटे दुकानदार हैं, जिनकी दुकानें सूरतगढ़ रोड स्थित जेल फाटक के पास स्थित है। हमारे परिवार का एकमात्र आजिविका का साधन उक्त दुकानदारी पर ही निर्भर करता है। वर्तमान में उक्त रोड पर अण्डरब्रिज प्रस्तावित है, जिसके लिए बॉक्स का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है।
सडक़ की खुदाई होनी बकाया है जो सुनने में आया है कि शीघ्र ही प्रारंभ होने वाली है। उन्होंने बताया कि हम दुकानदारों ने आने वाले बड़े त्योहारों दशहरा, धनतेरस, दीपावली और भाईदूज के लिए अपनी दुकानों में इस आस एवं उम्मीद के साथ सामान भर लिया है कि इस बार की दीपावली में अच्छी ग्राहकी रही तो कोरोना का बकाया कर्जा भी उतर जाएगा और परिवार की आर्थिक हालत भी सुधर जाएगी। किन्तु त्योहार के समय यदि खुदाई होती है तो हम दुकानदारों को न पूरा होने वाला नुकसान होगा और हमारा दीपावली का त्योहार खराब होने की प्रबल संभावना है।
दुकानदार विक्की मिड्ढा ने बताया कि दुकानदारों ने गत दिनों जिला कलक्टर से मुलाकात कर अण्डरपास के लिए होने वाली खुदाई को दीपावली तक रोके जाने की मांग की थी ताकि दीपावली का त्योहार अच्छे से मनाया जा सके। उन्होंने बताया कि उक्त त्योहारों में बहुत कम समय बचा है। इतने कम समय में दूसरी जगह पर दुकानदारी को स्थानांतरित कर कार्य को सुचारू चलाना बहुत मुश्किल काम है। प्रशासन को आश्वस्त किया कि दीपावली के बाद सभी दुकानदार पूर्ण रूप से प्रशासन, रेलवे अधिकारियों और खुदाई करने वाले ठेकेदारों का पूर्ण सहयोग करेंगे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Weather Alert: यहाँ तेज मूसलाधार बारिश के प्रबल आसार!