Subhash Chandra Bose Birth Anniversary: जयंती पर याद किए गए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

Hanumangarh News
Subhash Chandra Bose Birth Anniversary: जयंती पर याद किए गए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

नागरिक सुरक्षा मंच ने निकाली प्रभात फेरी

Subhash Chandra Bose Birth Anniversary: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। नागरिक सुरक्षा मंच की ओर से गुरुवार को टाउन स्थित सुभाष चौक पर आजाद हिन्द फौज के सर्वोच्च सेनापति नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। जयंती के उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस बार भी शहर में प्रभात फेरी निकाली गई। शाम को शहीद जागरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर नागरिक सुरक्षा मंच के एडवोकेट शंकर सोनी ने बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की हर जयंती पर मंच की ओर से हर सरकार से यह मांग की जाती है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का नाम युद्ध अपराधियों की सूची में शामिल नहीं है। Hanumangarh News

वास्तव में नेताजी किसी हादसे का शिकार हुए या नहीं। लेकिन आज तक किसी भी सरकार ने मंच की इस मांग पर गौर नहीं किया। हमेशा की तरह आज फिर इन बहरी सरकारों को जगाने का प्रयास मंच की ओर से किया जा रहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का नाम युद्ध अपराधियों की सूची में नहीं है। शंकर सोनी ने कहा कि युवाओं को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से प्रेरणा लेनी चाहिए।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का खासतौर पर युवाओं के लिए यह कहना था कि अगर शीर्ष के नेता अपना कर्तव्य नहीं निभा रहे हैं तो युवाओं का यह ऐतिहासिक दायित्व है कि वे उठकर आगे आएं और अपना राष्ट्र दायित्व संभालें। उन्होंने बताया कि हर साल प्रभात फेरी निकालने के पीछे का मकसद युवाओं, समाज में जागरण आए, हमारे शहीद अमर रहें। अन्यथा इन लोगों के चेहरे मिट जाएंगे। क्योंकि इतिहास में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का नाम पहले से ही नहीं है। दो-चार लोगों की स्मृति में है। यह प्रथा आगे चलती रहेगी तो हम हमारे शहीदों को याद करते रहेंगे। Hanumangarh News

ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का समापन, 34 प्रतिभागियों ने हासिल किया प्रशिक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here