उप मंडल अधिकारी ने किया अनाज मंडी का औचक निरीक्षण

Kharkhoda

खरखौदा।(सच कहूँ/हेमंत कुमार) रोहतक मार्ग पर स्थित अनाज मंडी अनाज मंडी का उपमंडल अधिकारी ज्योति मित्तल ने दौरा किया। (Kharkhoda) मौके पर पाई गई खामियों को दूर करने के दिशा निर्देश दिए। अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान नरेश दहिया ने बताया कि मंडी में सबसे ज्यादा समस्या टॉयलेट की व अनाज उठान की है। समय पर उठान न होने के कारण मंडी में गेहूं लबालब भर गया है, उठान न होने के कारण किसान का गेहूं खरीदने में परेशानी आ रही है, इस मौके पर एसडीएम ज्योति मित्तल ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए टॉयलेट की तुरंत

व्यवस्था करवाने व जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके मंडी में गेहूं उठान की समस्या को दूर करने की व्यवस्था की जाए। (Kharkhoda) इस मौके पर मार्केट कमेटी के अधिकारी राकेश, मंडी प्रधान नरेश दहिया आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे दूसरी ओर उपमंडल अधिकारी ज्योति मित्तल ने फिरोजपुर बांगर गांव में स्थित प्रतिज्ञा फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया ।वहां पर पाई गई खामियों को दूर करने का आदेश दिए भविष्य में इस प्रकार की खामियां पाई गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर एक डॉक्टर नदारद पाया गया व रिकॉर्ड रजिस्टर में पूरा ना होने के कारण कमियां पाई गई जिसे दूर करने के आदेश दिए गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।