आवेदन अब 17 अगस्त तक | PM Yashasvi Scheme
विशेष वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। दरअसल पात्र विद्यार्थी अब पीएम यशस्वी छात्रवृति योजना के तहत सैंट्रल सैक्टर स्कीम ऑफ टॉप क्लास एजुकेशन के तहत आवेदन कर 1 लाख 25 हजार तक की छात्रवृति का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को 17 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पहले अंतिम तिथि 10 अगस्त थी। PM Yashasvi Scheme
गौरतलब है कि सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग इस छात्रवृत्ति योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों का बेहतर उच्च शिक्षा के लिए चयन करता है। परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी को दी गई है। मौजूदा सत्र में कक्षा-9 और कक्षा-11 में पढ़ाई करने वाले नियमित विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। बता दें कि एनटीए की वेबसाइट पर जिले के टॉप क्लास 882 स्कूलों को चिन्हित किया गया है जिनमें अध्ययनरत विद्यार्थी ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे। परीक्षा में मेरिट के अनुसार अंतिम रूप से चयन होने पर नौवीं के विद्यार्थियों को 75000 तथा 11वीं के विद्यार्थियों को 125000 रुपए की छात्रवृत्ति से पुरस्कृत किया जाएगा। PM Yashasvi Scheme
यूं रहेगी आवेदन के लिए पात्रता और दस्तावेज | PM Yashasvi Scheme
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) और गैर-अधिसूचित उम्मीदवार यथा घुमंतू और अर्ध घुमंतू अनुसूचित जनजातियां (डीएनटी, एसएनटी) श्रेणियों के भारतीय विद्यार्थी आवेदन के पात्र है। इसके लिए बच्चों के माता-पिता की वार्षिक आय सभी स्रोत मिलाकर 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही सत्र 2022-23 में 8वीं या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।आवेदन के समय आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, 8वीं उत्तीर्ण मार्कशीट,10वीं उत्तीर्ण मार्कशीट, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर तथा पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता रहेगी।
फैक्ट फाइल
आवेदन की अंतिम तिथि=17 अगस्त,2023
परीक्षा तिथि= 29 सितंबर, 2023
परीक्षा केंद्र= प्रत्येक जिला मुख्यालय
कक्षा-9 के लिए राशि=75 हजार
कक्षा-11 के लिए राशि=1.25 लाख
एक्सपर्ट व्यू
भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी सेवा केंद्र,श्रीगंगानगर
Q. पीएम यशस्वी योजना में किस बोर्ड के विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे तथा शुल्क और आयु का क्या प्रावधान है।
A. यशस्वी योजना के लिए किसी भी बोर्ड के विद्यार्थी yet.nta.ac.in पर नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नौवीं के विद्यार्थियों हेतु 1-4-2007 से 31-3-2011 तथा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए 1-4-2005 से 31-3-2009 मध्य जन्म होना जरूरी है।
Q. इस प्रवेश परीक्षा में पेपर का पैटर्न और पाठ्यक्रम क्या रहेगा।
A. प्रवेश परीक्षा के तहत गणित के 30, विज्ञान के 25, सामाजिक विज्ञान के 25 तथा सामान्य ज्ञान के 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इन कुल 100 अंकों के प्रश्नों हल करने के लिए 150 मिनट का समय मिलेगा। पेपर के लिए 8वीं तथा 10वीं कक्षा का एनसीईआरटी पाठ्यक्रम निर्धारित है।
Q. क्या इस पेपर में उत्तीर्ण होने के लिए कोई न्यूनतम अंको की बाध्यता भी रखी गई है।
A. वाईईटी-2023 में यदि किसी परीक्षार्थी के 35 फ़ीसदी से कम अंक आते हैं तो उसे अनुत्तीर्ण घोषित किया जाएगा हालांकि प्रवेश परीक्षा के लिए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं रखा गया है।
Q. दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने पर क्या सुविधाएं देय होंगी।
A. बेंच मार्क दिव्यांगता वाले विद्यार्थियों को 40 फ़ीसदी से अधिक का प्रमाण पत्र होने की स्थिति में प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त समय देय होगा। जबकि अंधता, लोकोमोटर तथा सेरेब्रल पाल्सी आदि दिव्यांग श्रेणियों को वांछित होने पर श्रुतलेखक की सुविधा भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:– बिजली के बिलों में लगे सरचार्ज के विरोध में बराड़ के नेतृत्व में एसई कार्यालय पर प्रदर्शन