Education News: बिना किताबों के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई शुरू

Sirsa News
(सांकेतिक फोटो)

पांचवीं, छठीं व सातवीं के विद्यार्थी पुरानी किताबों से पढ़ रहे

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Education News: सरकारी विद्यालयों में कक्षाएं सुचारू रूप से शुरू हो चुकी हैं। लेकिन अभी तक स्कूलों में प्रर्याप्त किताबें नहीं पहुंची है। जिस कारण स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पा रही है। हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 15 अप्रैल तक सभी स्कूलों में किताबें पहुंचाने के आदेश शिक्षा विभाग को जारी किए थें। जिले भर के विभिन्न विद्यालयों में पड़ताल के दौरान सामने आया कि स्कूलों में अभी सिर्फ पहली से चौथी व आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को किताबें मिल पाई है। Sirsa News

इनमें भी कई स्कूलों में बच्चों की संख्या से कम किताबें पहुंची है। जिस कारण पुरानी किताबों के सहारे बच्चों की पढ़ाई जारी रखी जा रही हैं। ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित नहीं हो। अधिकारियों के अनुसार एक मई तक सभी स्कूलों में पुस्तकों का वितरण करवा दिया जाएगा।

करीब 820 सरकारी स्कूल, 25 प्रतिशत ही बच्चों के पास पहुंची है किताबें

जिले में करीबन 820 सरकारी स्कूल है। इनमें से पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों को शिक्षा विभाग की ओर से किताबें उपलब्ध करानी थी। लेकिन अभी तक प्राइमरी में पहली से चौथी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पुरस्तकें स्कूलों में पहुंच चुकी है। जबकि पांचवीं, छठीं व सातवीं कक्षा की किताबें अभी स्कूलों में आना बाकी है। ऐसे में 40 डिग्री की गर्मी में स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही है। हैरानी की बात यह है कि किताबों में बड़े स्तर पर कोई बड़ा बदलाव नहीं होने के बाद भी किताबें समय पर स्कूलों में विद्यार्थियों के पास नहीं पहुंचती है। जबकि शिक्षा विभाग को यह प्रक्रिया मार्च माह में ही शुरू कर देनी चाहिए। जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई बाधित न हो। Sirsa News

पहली से चौथी कक्षा तक की किताबें आ गई है। कुछ किताबें आठवीं कक्षा की आई है। पांचवीं, छठीं व सातवीं की किताबें आनी बाकी है। अप्रैल माह के अंत तक किताबें आने की उम्मीद है।-बलबीर सिंह, पिलानिया, एपीसी, समग्र शिक्षा अभियान, सरसा।

यह भी पढ़ें:– जेई पर लगाया 3 हजार रुपए जुर्माना