जिले की 555 लड़कियां व 668 लड़के साइकिल पर जाएंगे स्कूल
Haryana Free Cycle Yojana: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। छठी कक्षा में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए राहत की बात है। करीब दो महीने बाद शिक्षा निदेशालय की ओर से विद्यार्थियों द्वारा पसंद की गई 1223 साइकिलों का बजट जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से जिले के 555 लड़कियों व 668 लड़कों के लिए 35 लाख 58 हजार की बजट राशि जारी कर दी है। Free Cycle Yojana
शिक्षा निदेशालय की ओर से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को राशि जारी की गई, जिसके पश्चात शुक्रवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के मार्फत स्कूलों में बजट भेज दिया गया है। अब विद्यार्थियों को पसंद की गई साइकिल मिलेगी और वह पैदल नहीं बल्कि साइकिल पर बैठकर स्कूल पहुंचेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी बूटा राम ने बताया कि छठी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए लगाए गए साइकिल मेले का बजट आ गया है। बजट राशि को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मार्फत स्कूलों में जारी कर दिया है। My Choice Cycle Yojana
अक्तूबर में लगा था साइकिल मेला | Free Cycle Yojana
हर साल की तरह इस बार भी बीती 23 व 24 अक्तूबर को शिक्षा विभाग की मेरी साइकिल-मेरी पसंद योजना (My Cycle-My Choice Scheme) के तहत शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में दो दिवसीय साइकिल मेला लगाया गया। जिसमें जिले के सातों ब्लॉकों में छठी कक्षा में पढ़ने वाले सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। साइकिल मेले में 555 लड़कियों ने 20 इंच की साइकिल पसंद की। जबकि 668 लड़कों ने 22 इंच साइकिल पसंद की।
अब शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों द्वारा पसंद की गई 1223 साइकिलों का बजट जारी कर दिया है। बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से 20 इंच साइकिल खरीदने के लिए 2800 रुपए व 22 इंच साइकिल खरीदने के लिए 3000 रुपए का बजट जीएसटी के साथ दिया जाता है। इस राशि से अधिक के बजट की साइकिल खरीदने पर अतिरिक्त राशि विद्यार्थी के अभिभावक द्वारा स्वयं वहन की जाती है। Free Cycle Yojana