छात्र पंसदीदा क्षेत्र के लिए खुद को कर सकेंगे तैयार

Students will be able to prepare themselves for favorite field

सीएसआर एडवाइजरी बोर्ड शुरू करवाएगा सुविधा

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। बारहवीं और कॉलेज में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को करियर और व्यक्तित्व विकास के लिए विशेष काउंसलिंग दी जाएगी। ताकि विद्यार्थी करियर में बेहतर विकल्प चुनकर अपनी रूचि के मुताबिक संबंधित क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकें। यह सुविधा अपै्रल से सरसा, महेन्द्रगढ़, पलवल, फतेहाबाद, फरीदाबाद व चरखी दादरी में शुरू होगी। यह कार्यक्रम सीएसआर एडवाइजरी बोर्ड निजी कंपनी के माध्यम से चला रहा है। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को भी ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। बता दें कि सीएसआर एडवाइजरी बोर्ड ने पायलेट प्रोजेक्ट के तहत पिछले साल पाँच जिलों में यह योजना शुरू की थी। इसमें प्रत्येक जिले से दो हजार विद्यार्थियों का चयन किया गया था।

  • 25 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी काउंसलिंग

सीएसआर एडवाइजरी बोर्ड के सदस्यों के मुताबिक पिछले साल पायलेट प्रोजेक्ट के तहत पाँच जिलों में 10 हजार विद्यार्थियों को काउंसलिंग दी गई थी। अब अपै्रल में 6 और जिलों को इस अभियान के साथ जोड़ा जा रहा है। ताकि विद्यार्थियों को बेहतर करियर का चुनाव कर कामयाब बनाने में सहयोग किया जा सके।

  • मॉक टेस्ट और प्रश्न-पत्र भी होंगे उपलब्ध

विद्यार्थियों को कोर्स और विषय पूरा होने के बाद मॉक टेस्ट की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे यह पता चलेगा कि विद्यार्थियों को कितना समझ में आया है। इसके अलावा पिछले कई सालों के प्रश्न-पत्र भी उपलब्ध होंगे। विद्यार्थियों को यह भी पता लगेगा कि सिलेबस में कौन सा विषय ज्यादा महत्वपूर्ण है। इससे ज्यादा फोकस उस पर रख सकेंगे।

  • प्रतियोगी परीक्षाओं की मिलेगी कोचिंग

योजना के तहत विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। इसमें विद्यार्थी एआईईईई, नेट, जेईई, नीट सहित अन्य परीक्षाओं की कोचिंग प्राप्त करेंगे। कोचिंग लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए स्टडी मटेरियल उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा उनको कोचिंग के दौरान किसी भी विषय से संबंधित कोई दिक्कत है तो विद्यार्थियों को शिक्षक का नम्बर भी उपलब्ध करवाया जाएगा। वह शिक्षक को फोन कर परामर्श ले सकते हैं। संबंधित विभाग का दावा है कि पिछले साल जिन छात्रों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी। उनमें से काफी छात्रों ने नीट और जेईई की परीक्षा को पास किया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।