ऑनर्स विद रिसर्च की डिग्री प्राप्त करनी होगी | (Hisar News)
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति अब लागू होने लगी है। हालांकि हरियाणा में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए 2025 तक इस समय सीमा तय की गई है। लेकिन कुछ विश्वविद्यालयों ने नई शिक्षा नीति की नीतियों को लागू करना शुरू कर दिया है। हिसार के गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में इस बार नई शिक्षा नीति के तहत अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरेट तक के कोर्स देखने को मिलेंगे। Hisar News
इस शिक्षा नीति के तहत अंडर ग्रेजुएशन में दाखिला लेने वाला विद्यार्थी यदि ऑनर्स डिग्री हासिल करता है तो पोस्ट ग्रेजुएशन किए बिना सीता पी एच डी में रजिस्ट्रेशन मिल सकता है। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफेसर नरसी राम विश्नोई ने इस बात की पुष्टि की है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि कि नई शिक्षा नीति के तहत बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) एमएससी कोर्सों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी चार साल की बीएससी ऑनर्स विद रिसर्च की डिग्री प्राप्त करने के बाद सीधा पीएचडी में दाखिला ले सकेंगे। पहले पीएचडी में दाखिला लेने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री अनिवार्य थी। Hisar News
तीन साल में बीएससी, चार में बीएससी ऑनर्स विद रिसर्च की मिलेगी डिग्री
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) एमएससी कोर्सों में विद्यार्थियों को वार्षिक क्रेडिट स्कोर प्रदान किया जाएगा जिसके तहत विद्यार्थी बीच अवधी में भी डिग्री ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि बीएससी एमएससी कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को तीन साल बाद बीएससी की डिग्री मिलेगी। Hisar News
चौथा साल पूर्ण करने पर विद्यार्थी को बीएससी ऑनर्स विद रिसर्च की डिग्री मिलेगी जिससे आगामी शोध के क्षेत्र में जाने के लिए आसानी होगी। यदि विद्यार्थी बीएससी एमएससी कोर्स में पांच वर्ष लगाता है उसको एमएससी की डिग्री प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि के्रडिट स्कोर वाले विद्यार्थी एक वर्ष की अवधी के बाद अपना संस्थान भी बदल सकते हैं।
यह भी पढ़ें:– अबोहर की नई आबादी में सरेआम युवक पर तेजधार हथियारों से हमला