राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अबैक्स मुकाबले में विजेता रहे विद्यार्थी सम्मानित

Bathinda News
Rampura Phul News: राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अबैक्स मुकाबले में विजेता रहे बच्चों को सम्मानित करते विधायक बलकार सिंह।

अबैक्स मुकाबले जैसी परीक्षाएं विद्यार्थियों की उन्नति के लिए जरूरी: विधायक सिद्धू

रामपुरा फूल (सच कहूँ/अमित गर्ग)। Rampura Phul News: चैम्पियनस नेशनल व इंटरनेशनल अबैक्स मुकाबलों में सबसे अधिक इनाम जीतकर रामपुरा फूल का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को हलका विधायक बलकार सिंह सिद्धू ने सम्मानित किया। शॉर्प ब्रेनश एजूकेशन के डायरैक्टर रंजीव गोयल ने बताया कि नेशनल अबैक्स मुकाबले में देश भर से 16 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था। Bathinda News

इसमें रामपुरा फूल के विद्यार्थी शोबित पुत्र सुरेश कुमार, चन्दन प्रताप सिंह, पुत्र गुरप्रीत सिंह बाठ, नव्या, पुत्री राकेश कुमार व भाविक सिंगला, पुत्र जितेश सिंगला ने पहली पॉजिशन हासिल कर अपनी-अपनी कैटागिरी में पहले इनाम जीते थे। इसी तरह इंटरनेशनल अबैक्स मुकाबला, जिसमें 31 देशों के 27 हजार के करीब विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, में भी रामपुरा फूल के जुगनदीप सूच पुत्री निरभै सिंह, अनीश तायल पुत्र सन्दीप तायल, जितेश गर्ग, पुत्र अश्वनी कुमार व अपैक्षा, पुत्री रंजीव गोयल ने अपनी-अपनी कैटागिरी में पहले इनाम जीते हैं। Bathinda News

इन सभी विद्यार्थियों से शनिवार को विधायक बलकार सिंह सिद्धू ने अपने आवास पर मुलाकात की व उनको इस शानदार जीते पर बधाई देते सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से हलके का नाम देश-विदेश में रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समय का साथी बनाने के लिए अबैक्स मुकाबले जैसी परीक्षाओं की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस तरह अन्य विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों को 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– School News: अब ई-रिक्शा से स्कूल पहुंचेंगे सरकारी एलीमैंट्री स्कूल के विद्यार्थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here