ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पाने वाले विधार्थियों को किया सम्मानित

Sadulpur News
Sadulpur News : रतनगढ व हिमाचल प्रदेश के विलासपुर में 05वीं बगातूर नेशनल चैम्पियनशिप में गोल्ड व सिल्वर मेडल विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करता विद्यालय स्टाफ

सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: मोहता पब्लिक स्कूल में मंगलवार को रतनगढ व हिमाचल प्रदेश के विलासपुर में 05वीं बगातूर नेशनल चैम्पियनशिप में विजेता रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य मनीष शर्मा ने बताया कि रतनगढ में आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं के शुभम, निखिल, कक्षा 9वीं के सिद्वार्थ व कक्षा 11वीं के मोहित ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। Sadulpur News

इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश के विलासपुर जिले में 5वीं बगातूर नेशनल चैम्पियानशिप में कक्षा 10वीं के निखिल, कक्षा 09वीं के रोनक ने गोल्ड तथा कक्षा 11वीं की यति दाधीच ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। कार्यकम में सभी विजेता विद्यार्थियों व कोच विनोद कुमार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के इन्द्र सिंह, अदरीश मोहम्मद, दया सिंह, कुलदीप, लोकेश, चुन्नीलाल, विद्याधर, सुरेखा, सन्तोष, काजल, आरती सहित अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। Sadulpur News

यह भी पढ़ें:– कैंसर की समय से पहचान और सही इलाज से स्वस्थ रह सकते है: डॉ राशि अग्रवाल