Police Ki Pathshala: पुलिस की पाठशाला में छात्राओं को किया जागरूक

Ambala News
Ambala News: पुलिस की पाठशाला में छात्राओं को किया जागरूक

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। Police Ki Pathshala: पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के निर्देशानुसार पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के माध्यम से मंगलवार को दुर्गा शक्ति टीम ने पी एम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ व एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बाला छावनी में छात्राओं/शिक्षकों को महिला सुरक्षा, महिला विरूद्ध अपराधों की रोकथाम, आत्मसुरक्षा, साईबर अपराध से बचाव व यातायात के नियमों की पालना बारे जागरूक किया। इस कार्यक्रम में दुर्गा शक्ति टीम अम्बाला ने महिला सुरक्षा/साइबर अपराध बारे जानकारी दी व डायल 112 एप्प बारे छात्राओं/शिक्षकों को विस्तृत जानकारी देकर मौका पर ही डायल 112 एप्प डाउनलोड करवा कर रजिस्ट्रेशन करवाया। Ambala News

‘पुलिस की पाठशाला’ द्वारा छात्राओं/शिक्षकों को महिला सुरक्षा, महिला विरूद्ध अपराधों की रोकथाम, आत्म सुरक्षा, साईबर अपराध से बचने, अपने व दूसरों के अमूल्य जीवन की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों की पालना करने बारे अम्बाला पुलिस द्वारा लगातार जागरूक किया जा रहा है। Ambala News

पुलिस अधीक्षक अंबाला ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि वह पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं/शिक्षको को डायल 112 एप्प, ट्रिप मॉनिटरिंग सर्विस व यातायात के नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करें। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला विरूद्ध अपराधों की रोकथाम, महिला सुरक्षा सुनिश्चित करके डायल 112 एप्प, ट्रिप मॉनिटरिंग सर्विस, साईबर अपराध व यातायात के नियमों की विशेष जानकारी देना हैं जिससे गांवों व कस्बों से आने वाली छात्राओं/कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। Ambala News

यह भी पढ़ें:– नाके पर चेकिंग के दौरान कार में मिली 10 लाख की नकदी